मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Sagar: जिस्मफरोशी के लिए बदनाम मकरोनिया में ताबड़तोड़ छापे, 8 महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2023, 1:52 PM IST

सागर के मकरोनिया क्षेत्र में जिस्मफरोशी के आरोप में पुलिस ने 8 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ महिलाएं वेस्ट बंगाल से यहां वेश्यावृत्ति के लिए बुलाई जाती हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

MP Sagar Police raids in Makronia
जिस्मफरोशी के लिए बदनाम मकरोनिया में ताबडतोड छापे

जिस्मफरोशी के लिए बदनाम मकरोनिया में ताबडतोड छापे

सागर। शहर से लगा उपनगरीय इलाका मकरोनिया जिस्मफरोशी के धंधे के लिए बदनाम होता जा रहा है. इलाके की कई कॉलोनियां और मोहल्ले जिस्मफरोशी के अवैध धंधे के लिए कुख्यात हो रहे हैं. लगातार मिल रही इन शिकायतों के चलते गुरुवार को मकरोनिया सीएसपी के नेतृत्व में मकरोनिया थाना और महिला पुलिस थाना की संयुक्त टीम ने छापे मारे. इसमें अलग-अलग ठिकानों से 8 महिलाएं और 2 पुरुष गिरफ्तार किए गए हैं. इन 8 महिलाओं में 4 बंगाल की बताई जा रही हैं और 4 महिलाएं सागर की हैं.

कई मोहल्लों में पुलिस ने दी दबिश :गौरतलब है कि मकरोनिया इलाके में बाहर से लड़कियां बुलवाकर जिस्मफरोशी का धंधा इन दिनों चरम पर है. इसी को देखते हुए पुलिस ने कई मकानों पर दबिश देकर अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को पकड़ा. गुरुवार शाम मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे के नेतृत्व थाना और महिला पुलिस थाना की संयुक्त टीम ने कई इलाकों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की. थाना इलाके के मकरोनिया चौराहे से नरसिंहपुर रोड पर स्थित बडतुमा, दीनदयाल नगर और गौरनगर से पुलिस टीम ने दस युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. सीएसपी मकरोनिया शेखर दुबे ने बताया कि लंबे समय से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

जिस्मफरोशी के लिए बंगाल से बुलाते हैं महिलाएं :पुलिस ह्यूमन ट्रैफिकिंग की संभावनाओं को लेकर भी जांच कर रही है. इसके अलावा अन्य चार महिलाएं सागर की थीं. इन सभी को हिरासत में लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है. बता दें कि सागर शहर और आसपास के इलाकों में मकरोनिया थाना क्षेत्र के बड़तूमा, दीनदयाल नगर और गौर नगर जैसे रहवासी इलाके जिस्फरोशी के लिए बदनाम हो गए हैं. पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त महिलाओं को पहले भी गिरफ्तार किया है. लेकिन कुछ दिन शांति रहने के बाद यह गतिविधियां फिर जोर पकड़ लेती हैं. ज्यादातर किराए के घर लेकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details