ETV Bharat / state

जन्म से लेकर बालिग होने तक कानूनी दांवपेंच में फंसी लड़की, मां चाहती है देह व्यापार करे, युवती ने CM शिवराज से लगाई गुहार

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 4:13 PM IST

जन्म से लेकर एक मासूम की जिंदगी कानूनी दांवपेच में ऐसी उलझी की बालिग होने के बाद भी वह इससे बाहर नहीं निकल पा रही है. एक तरफ सालों तक परवरिश कर प्यार और ममता देने वाले माता पिता हैं तो दूसरी और अदालत द्वारा नैसर्गिक मां ठहराई गई महिला की यातनाओं ने एक युवती की जिंदगी को नर्क से भी बदतर बना दिया है. जन्म के बाद से शुरू हुआ युवती का अदालती सफर उसके बालिग होने के बाद एक बार फिर से अदालत की दहलीज पर पहुंचता नजर आ रहा है. (Jabalpur Girl Legal fight for Parents) (Biological Mother Pressure to work Prostitution) (Girl asks CM Shivraj Help)

Jabalpur Girl Legal fight for Parents
बेटी को जिस्मफरोशी के धंधे

जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नैसर्गिक मां ठहराई गई महिला अपनी बेटी को जिस्मफरोशी के धंधे में न केवल धकेलने पर आमादा है, बल्कि शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देकर उसका बलात्कार तक कराने की कोशिश कर रही है. जैसे-तैसे जबलपुर पहुंची युवती ने वकील के जरिए अपनी नैसर्गिक मां उसकी बहन और अन्य परिवारवालों के खिलाफ सनसनीखेज आरोपों के साथ थाने में FIR दर्ज कराई है. जबलपुर की महिला थाना पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज करते हुए केस डायरी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने भेज दी है.

जैविक मां बेटी पर वेश्यावृत्ति का बना रही दबाव

क्या है पूरा मामला: दरअसल यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के उरई इलाके से शुरू होता है, जहां अस्पताल में जन्मी एक नवजात बच्ची को शहर में रहने वाले पिल्ले दंपत्ति ने गोद लिया था. तमाम कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद जबलपुर निवासी पिल्ले दंपत्ति ने बालिका को गोद लेकर उसकी परवरिश शुरू कर दी थी, लेकिन मामले में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब बच्ची 7 साल की हो जाती है, तब तबस्सुम बानो नाम की एक महिला खुद को बच्ची की जैविक मां कहते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बच्ची को तबस्सुम बानो के सुपुर्द कर दिया जाता है. अदालती आदेश के बाद तबस्सुम बच्ची को लेकर मुंबई चली जाती है और यहां उसके साथ अमानवीयता का व्यवहार किया शुरू हो जाता है.

कथित मामा ने की रेप की कोशिश: पीड़िता के मुताबिक, उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की कोशिशों के साथ ही उसके साथ क्रूरता पूर्वक व्यवहार किया जाता रहा है. यहां तक की तबस्सुम के भाई ने भी उसके साथ रेप की कोशिश की. कुछ सालों तक मुंबई में रहने के बाद तबस्सुम भोपाल आ गई, यहां भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का सिलसिला चलता रहा. एक दिन मौका पाकर युवती वहां से भाग निकली और जबलपुर में कई सालों तक उसकी परवरिश करने वाले पिल्ले दंपत्ति के पास पहुंची और अमानवीयता की सारी दास्तां कह सुनाई. युवती द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि उसकी जैविक मां तबस्सुम बानो परवरिश करने वाले पिल्ले दंपत्ति से मिलवाने के लिए अब तक लाखों की रकम ऐंठ चुकी है, उसने दंपति से यह भी कहा है कि युवती को अगर वे अपने पास रखना चाहते हैं तो इसके एवज में हर माह 50 हजार की रकम उसे पहुंचाई जाए.

MP Human Trafficking: जिस्मफरोशी का सॉफ्ट टार्गेट बना एमपी! बंगाल, बिहार से खास क्लास की लड़कियों को लाकर दलदल में धकेलते हैं दलाल

अस्पताल मालिक हो सकता है युवती का पिता: दरअसल इस पूरी कहानी में एक ट्विस्ट ये भी है कि तबस्सुम बानो और उसके परिवार वाले शुरू से ही यही कहा करते थे कि युवती किसी बड़े आदमी की संतान है. इस मामले में युवती की वकील रश्मि पाठक का कहना है कि जांच में यह बात सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के जिस अस्पताल में युवती ने जन्म लिया था उसी अस्पताल के मालिक ही बच्ची के पिता हो सकते हैं.

CM शिवराज से मदद की गुहार: पिल्ले दंपति और युवती अब इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. युवती का कहना है कि अब वह बालिग हो चुकी है और वह अपनी मर्ज़ी से परवरिश करने वाले माता पिता के साथ रहना चाहती है. युवती का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की लाड़लियों के मामा हैं लिहाजा उसे और उसके परिवार को सुरक्षा देने के साथ ही उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने और प्रताड़ना देने वाली तबस्सुम बानो और उसके परिवार वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए. फिलहाल पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर पॉस्को एक्ट,आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

(Jabalpur Girl Legal fight for Parents) (Biological Mother Pressure to work Prostitution) (Girl asks CM Shivraj Help)

Last Updated : Oct 22, 2022, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.