रीवा।बीते दिनों सीधी जिले के मोहनिया टनल के समीप बडखरा गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें टायर फटने के बाद हाइस्पीड ट्रक ने तीन बसों को जोरदार टक्कर मारी थी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी की बसों के परखच्चे उड़ गए थे. वहीं हादसे में 14 यात्रियों की दर्दनाक मौत हुई थी. अगले दिन तीन अन्य घायलों को एयर एंबुलेंस से उपचार के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल भेजा गया था. जबकि 49 से अधिक घायल यात्रियों का उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा. बुधवार को उपचार के दौरान सीधी जिले की निवासी एक अन्य महिला की मौत हो गई.
24 फरवरी को सीधी में हुआ था हादसा:बता दें की बीते 24 फरवरी को सतना जिले में शबरी जयंती को लेकर कोल जनजाति महाकुंभ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेता उपस्थित हुए थे. वहीं कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित करने के लिए रीवा संभाग के कई जिलों से लोगो को बसों में भरकर सतना लाया गया था. सीधी जिले से भी कई लोगों को बसों में भरकर सतना कार्यक्रम स्थल लाया गया था. शाम को कार्यक्रम समाप्त हुआ और वापस यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसें सतना से रवाना हुई. देर रात बसें जब सीधी जिले के मोहनिया टनल के समीप बडखरा गांव के समीप पहुंची तो यात्रियों को जलपान कराने के लिए सभी बसें हाइवे के किनारे खड़ी कर दी गईं. इसी दौरान पीछे से आ रहे सीमेंट से लोड एक तेज रफ्तार ट्रक का अचानक टायर फटा और बसों में जोरदार टक्कर मार दी. भीषण हादसे में तीनों बसों के परखच्चे उड़ गए थे.
14 यात्रियों की हुई थी मौत, 50 यात्री हुए थे घायल:हादसे की खबर लगते ही रीवा और सीधी जिले का प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया और तत्काल ही बचाव कार्य शुरू किया गया. भीषण हादसे में 14 यात्री काल के गाल में समा गए. अन्य घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से रीवा के अस्पताल भेजा गया. जबकि की लगभग अन्य 50 यात्री घायल हुए थे कुछ की हालत गंभीर बनी हुई थी.