मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Rewa Cyber Fraud:फोन नंबर रिचर्ज करने का झांसा देकर बैंक खाते से उड़ाते हैं रकम, आरोपी को झारखंड से दबोचा

By

Published : Apr 6, 2023, 11:20 AM IST

रीवा जिले की पुलिस ने झारंखड से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश लोगों को फोन रिचार्ज कराने का झांसा देकर उनके खाते से रकम साफ कर देता था. आरोपी ने और भी कई वारदात का खुलासा किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Money cheating from bank account
झांसा देकर बैंक खाते से उड़ाते हैं रकम, आरोपी को झारखंड से दबोचा

झांसा देकर बैंक खाते से उड़ाते हैं रकम, आरोपी को झारखंड से दबोचा

रीवा।जिले के बिछिया थाना पुलिस और साइबर टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लोगों के खाते से घर बैठे पैसे उड़ाने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस और साइबर की टीम ने झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए साइबर फ्रॉड को रीवा लाकर पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. ठगी करने वाला गिरोह पहले लोगों को फोन करके उनके मोबाइल की सिम बंद होने का हवाला देता था. इसके बाद उन्हें 10 रुपए का रिचार्च करने के लिए कहा जाता था. बाद में एक लिंक भेजते थे, लोग जैसे ही लिंक को खोलते तो आरोपी उनके खाते से राशि ट्रांसफर कर लेते थे. पुलिस की टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो रीवा के अलावा मध्यप्रदेश के अन्य जिलो में भी उसने इस तरह की ठगी की वारदात को कबूल किया है.

खाते से उड़ा दिए 89 हजार :दरअसल, रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित चिराहुला कालोनी निवासी हरिश्चंद्र तिवारी ने बीते 26 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी.शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि वह ठगी का शिकार हुआ है. पीड़ित का कहना था कि उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात का कॉल आया था. फोन करने वाले व्यक्ति का कहना था कि आप अपने jio की सिम पर 10 रुपए का रिचार्ज कीजिए अन्यथा आपकी सिम बंद हो जाएगी. इस पर पीड़ित ने जब रिचार्ज करने के लिए कहा तो फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उनके नंबर पर एक लिंक भेजी. लिंक के माध्यम से 10 रुपए का रिचार्ज करने के लिए कहा. पीड़ित ने जब उस लिंक को ओपन किया तो उनके खाते से 89 हजार रुपए उड़ गए.

इस तरह लोगों के खाते से उड़ाते थे रकम :पुलिस पूछताछ में ठग ने बताया कि वह ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने के पेमेंट एप जैसे फोन पे, गूगल पे, पेटीएएम आदि से कोई भी नंबर डालकर यह पता लगाते थे कि कौन सा व्यक्ति फोन पे, गूगल पे, पेटीएएम का उपयोग करते हैं. पता लगाने के बाद आरोपी उक्त नंबर पर फोन लगाते और उसकी सिम बंद होने का झांसा देते. आरोपी पीड़ित के मोबाइल में एनीडेस्क की लिंक भेजकर उसे डाउनलोड करने के लिए कहते. आरोपी मोबाइल रिमोट पर लेकर कहते कि आप अपने मोबाइल पर 10 रुपए का रिचार्ज करें. आरोपी लिंक के माध्यम से यूपीआई पिन प्राप्त कर उसके खाते से रुपए ट्रांसफर कर लेते थे. पकड़े गए आरोपी ने इसी तरह से पीड़ित हरिश्चंद्र तिवारी के खाते से 89 हजार रुपए निकाले थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी से पूछताछ जारी :एसपी विवेक सिंह ने बताया कि बिछिया थाना पुलिस की टीम और साइबर की टीम ने मिलकर साइबर अपराध कर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को झारखंड के जामताड़ा से पकड़ा है. रीवा निवासी हरिश्चंद्र तिवारी के खाते से पकड़े गए आरोपी ने सिम बंद करने का झांसा देकर 89 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर किए थे. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रीवा के अलावा बालाघाट के एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए की ठगी की है. आरोपी झारखंड के जामताड़ा स्थित थाना रामापुर के कर्माताड गांव का निवासी है. आरोपी के पास से कुछ सिम व 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details