मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Minister comment on upper caste women: मंत्री बिसाहूलाल को देखते ही पीटने की धमकी, गुस्साए समाज ने जलाया पुतला

By

Published : Nov 26, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:50 PM IST

सवर्णों के घरों की महिलाओं पर विवादित टिप्पणी(Minister comment on upper caste women) से क्षत्रिय समाज में काफी गुस्सा है. समाज के लोगों ने मंत्री बिसाहूलाल को देखते ही(threat beating bisahulal mp) पीटने की धमकी दी है.

Minister comment on upper caste women
मंत्री बिसाहूलाल को देखते ही पीटने की धमकी

रीवा। खाद्य मंत्री और रीवा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह की ऊंची जातियों के घरों की महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी(Minister comment on upper caste women) के बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश है. क्षत्रिय समाज के लोगों ने शिल्पी प्लाजा चौक में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल का पुतला जलाया. समाज के लोगों में इतना गुस्सा है कि उन्होंने देखते ही मंत्री को पीटने की बात तक कह दी.

मंत्री बिसाहूलाल को देखते ही पीटने की धमकी, गुस्साए समाज ने जलाया पुतला

'देखते ही मंत्री को पीट देंगे'

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बयान से लोगों में काफी गुस्सा है. बिसाहूलिला ने सवर्णों के घरों की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि इन घरों के लोग महिलाओं को घरों के अंदर बंद रखते हैं. बिसाहूलाल ने कहा था कि इन महिलाओं को घर से निकलकर धान काटना चाहिए. इस बयान से नाराज क्षत्रिय समाज के लोगों ने चेतावनी दी है, कि मंत्री जी जहां भी दिखेंगे उनको पीट दिया (threat beating bisahulal mp) जाएगा.

मंत्री के बिगड़े बोल! सवर्ण महिलाओं को भी काम के लिए घर से खींचकर निकालें तभी आएगी समानता

ये कहा था मंत्री बिसाहुलाल ने

गुरुवार को अनूपपुर में सर्वजन सुखाय सामाजिक संस्था ने नारी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन उप तहसील फुनगा में किया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Food Supplies Minister Bisahulal Singh) शामिल हुए. कार्यक्रम में मंत्री महिलाओं के अधिकार की बात कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े ठाकुर ठकार अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते हैं, बड़े-बड़े लोग अपने घर की महिलाओं को कैद (Minister comment on upper caste women) करके रखते हैं. उन्होंने कहा कि समानता लाना है तो उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर निकालो. मंत्री पहले भी कांग्रेस प्रत्याशी रहे विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं, जिस पर चुनाव आयोग ने बीजेपी से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था.

Last Updated : Nov 26, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details