मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2020, 5:57 PM IST

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सौर गांव में महाराष्ट्र से आए शख्स ने आपसी विवाद के चलते पत्नी की गलाघोंट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Husband killed his wife in Rewa
पति ने पत्नी की गलाघोंट कर की हत्या, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीवा। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घौंटकर हत्या कर दी. पति ने गमछे से पत्नी का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सौर गांव की है. यहां रहने वाली 20 वर्षीय आरती पाण्डेय के पति सत्यनारायण पांडेय ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पति तीन दिन पूर्व ही मुंबई से वापस लौटकर आया था, जो लॉकडाउन में वहां फंसा था. पति-पत्नी कमरे के अंदर थे, जहां उनके बीच विवाद हो रहा था.

इस दौरान बाहर वाले कमरे में महिला के ससुर लेटे हुए थे. उसी दौरान पति ने उसकी गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी कमरे से बाहर निकला और पिता के पास पहुंचकर काम तमाम करने की जानकारी दी और फरार हो गया. पिता ने जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो महिला का शव पड़ा हुआ था. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वारदात में प्रयुक्त गमछा घटनास्थल पर ही बरामद हुआ है. पुलिस ने गांव के बाहर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसको पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details