मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जीतकर भी जिंदगी की जंग हार गई 'माही', रेस्क्यू तो सफल रहा, लेकिन अस्पताल जाने के बाद थम गईं सांसें

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 7:51 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 10:37 AM IST

Rajgarh Borewell Rescue: मध्य प्रदेश में बोरवेल ने एक और मामूस की जान ले ली है. राजगढ़ में बोलवेल में गिरी पांच साल की मासूम माही की मौत हो गई है. DRF और SDRF ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बोलवेल से बाहर निकाला था. जिसके बाद उसे भोपाल के अस्पताल रेफर किया था, जहां उसकी मौत हो गई. Rajgarh Operation Mahi Unsuccessful

Rajgarh Borewell Rescue
ऑपरेशन माही असफल

बोरवेल में गिरी माही की मौत

राजगढ़।मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में फंसी 5 वर्षीय मासूम को NDRF और SDRF की टीम ने लगभग 7 से 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार-बुधवार की बीती रात 3 बजे के लगभग बाहर निकाला गया. उस वक्त बच्ची की सांसे चल रही थीं. जिसके बाद इलाज के लिए उसे भोपाल के अस्पताल भेजा गया, जहां माही की मौत हो गई. बता दें कि यह घटना बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव का है. मंगलवार शाम को बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई थी.

खेलते वक्त गिरी थी मासूम: जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले पिपल्या रसोड़ा गांव में मंगलवार की शाम 5 बजे के लगभग अपने नाना के साथ खेत पर बच्चों के साथ खेल रही 5 वर्षीय माही पिता रवि भिलाला पुराने बोरवेल के लगभग 25 से 30 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई थी. जिसकी सूचना स्थानीय लोग के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई थी. उक्त सूचना पर मौके पर पहुंची राजगढ़ की SDRF की टीम ने अपनी और से JCB सहित अन्य उपकरण मंगवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचाने सहित कैमरा डालकर उसकी गतिविधियों पर भी नजर रखी गई.

Also Read:

मध्य प्रदेश में हुए बोरवेल हादसे

जिंदगी की जंग हारी माही: वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भोपाल व गुना जिले की NDRF व SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा भी राजगढ़ प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए रखा गया,और हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया गया. बीती रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अंततः सफलता मिली और माही को बाहर निकाल लिया गया. उसे चिकित्सक की निगरानी में भोपाल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिल अस्पताल की CMHO डॉक्टर किरण वाडिया ने बताया कि, ''हम बच्ची को राजगढ़ से सीधे अस्पताल ही लेकर आए थे, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

Last Updated :Dec 6, 2023, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details