मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Raisen News रायसेन कलेक्टर ने रोड पर बैठे पशुओं से हादसा रोकने का नायाब तरीका निकाला

By

Published : Sep 16, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 6:57 PM IST

Raisen collector found unique way

सड़क पर बैठे पशुओं की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन? रायसेन जिला कलेक्टर ने इस सवाल का जवाब तलाश लिया है और जिम्मेदारी भी तय कर दी है. कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं कि सड़क पर बैठे पशुओं से दुर्घटना होने पर पंचायत सचिव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पर कार्रवाई होगी. कलेक्टर के इस आदेश की जिलेवासी सराहना कर रहे हैं. Raisen collector order, Found unique way, Prevent accidents animals, Animals on road

रायसेन।रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने आदेश में कहा है कि जिले में राष्ट्रीय राज मार्गों समेत आवागमन के मुख्य मार्गों पर मवेशी बैठे रहते हैं, जिससे आवागमन तो अवरुद्ध होता ही है. साथ ही रात्रि के समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं. कलेक्टर अरविंद दुबे ने सुल्तानपुर के नजदीक नेशनल हाईवे 12 पर हुई इसी तरह की दुर्घटना का हवाला भी दिया, जिसमें मवेशियों की मौत हुई थी.

रोड पर बैठे पशुओं से हादसा रोकने का नायाब तरीका निकाला

Guna Cows Hang on Crane नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहनों का शिकार हुए गौवंश, क्रेन पर टांगकर ले गए शव

कलेक्टर ने जिम्मेदारी तय की :आदेश में कहा गया है कि जवाबदार अधिकारी ये जिम्मेदारी लें. नेशनल हाइवे समेत मुख्य आवागमन के मार्गों पर मवेशी ना बैठें. इसके लिए हाइवे पर ग्राम पंचायत के माध्यम से किसी कर्मचारी श्रमिक की ड्यूटी लगाएं. आदेश में आगे इस तरह की घटना होने पर पंचायत सचिव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की जिम्मेदारी तय की गई है. रायसेन कलेक्टर की इस पहल को सराहा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इस पहल के सफल नतीजे सामने आएंगे. Raisen collector order, Found unique way, Prevent accidents animals, Animals on road

Last Updated :Sep 16, 2022, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details