Guna Cows Hang on Crane नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहनों का शिकार हुए गौवंश, क्रेन पर टांगकर ले गए शव

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 11:56 AM IST

Guna cows Hang on crane

गायों के शव को क्रेन पर टांगकर ले जाते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है. यह वायरत फोटो गुना जिले के नेशनल हाइवे 46 की बताई जा रही है. गुना के रुठियाई टोल नाके पर मृत गौवंश को क्रेन में लटकाकर क्रूरतम तरीके से ले जाया जा रहा था. इस तस्वीर को देख कर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं, साथ ही सरकार से गौवंश की सुरक्षा किए जाने की मांग कर रहे हैं. (Guna cows Hang on crane) (National Highway 46 Carcasses of cows) (Guna dead cows Guna Carcasses cow hanging on crane)

गुना। जिले में गायों के शव को क्रेन में लटकाकर ले जाने का मामला सामने आया है. इसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और गौ सेवकों ने यह कृत्य करने वालों के खिलाफ आक्रोश जताया है. घटना नेशनल हाइवे 46 की है. यहां से इन दिनों रोजाना मवेशियों की मौत की खबरें आ रही हैं. हाइवे से गुजरने वाले वाहनों से टकराने के बाद कई गाय रोजाना मर रही हैं. (Guna cows Hang on crane) (National Highway 46 Carcasses of cows)

Guna cows Hang on crane
क्रेन पर टांगकर ले गए गौवंश के शव
नेशनल हाईवे पर मवेशियों की मौत: बारिश के मौसम में मवेशी सड़क पर आकर बैठ जाते हैं. गुना से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर मवेशियों के जमावड़ा रहता है. इससे आए दिन हादसे होते हैं. हादसों में वाहन चालक भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. मवेशियों की भी मौत हो जाती है. लेकिन गाय को अपने संस्कार और संस्कृति से जोड़ने का दंभ भरने वाले समाज में मृत गौवंश के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार गुना के रुठियाई टोल नाके के पास किया गया.

अमानवीयता का Video Viral: गायों के शव को ट्रैक्टर से घसीटकर ले गए निगमकर्मी

क्रेन में पीछे मृत गायों को लटकाया: राघोगढ़-रुठियाई के बीच नेशनल हाईवे पर एक क्रेन के पीछे गायों के शवों को लटका हुआ देखा गया. मृत गौवंश को क्रेन में लटकाकर क्रूरतम तरीके से ले जाया जा रहा था. जब ये क्रेन टोल नाके के पास पहुंची तो किसी ने इस तस्वीर को खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. (Guna cows Hang on crane) (National Highway 46 Carcasses of cows) (Guna dead cows Guna Carcasses cow hanging on crane)

Last Updated :Sep 15, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.