ETV Bharat / state

एमपी में कांग्रेस के बिखराव के बीच 5 साल बाद भिंड आ रहे राहुल गांधी, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए करेंगे वोट की अपील - Rahul Gandhi in Bhind MP

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 7:10 AM IST

RAHUL GANDHI IN BHIND MP
5 साल बाद भिंड आ रहे राहुल गांधी

मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस की जमीन खिसकती जा रही है तो वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में चुनावी सभा करने राहुल गांधी आज भिंड दौरे पर आ रहे हैं.

भिंड. पूरे देश में कांग्रेस की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, पहले कार्यकर्ता तो अब प्रत्याशी भी नामंकन वापस लेकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसी बीच टूटती हुई कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए राहुल गांधी भिंड दौरे पर आ रहे हैं. चम्बल अंचल के भिंड लोकसभा क्षेत्र में वे कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वे जिला मुख्यालय के एमजेएस ग्राउंड पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

12 बजे भिंड पहुंचेंगे राहुल

राहुल गांधी मंगलवार दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से 17 बटालियन स्थित एसएएफ हैलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद कार से छोटे से रोड शो के साथ एमजेएस ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. जहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं के साथ वे मंच साझा करेंगे.

Read more -

सियासी तीर : अमेठी से चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं राहुल गांधी, विजयवर्गीय ने बताया प्लान

राहुल-प्रियंका का चंबल पर फोकस, उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार -

5 साल बाद भिंड में राहुल गांधी

राहुल गांधी इस दौरान सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में जनता से वोट मांगेंगे. इस सभा में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत लगाते नजर आ रहे है. सुरक्षा दृष्टि से राहुल की सभा के दौरान इंटरनेट सर्विस भी जाम रहेंगी. साथ ही करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए यहां आए थे. ऐसे में राहुल गांधी करीब 5 साल बाद दोबारा भिंड की जनता से रूबरू होंगे. करीब एक घंटे तक राहुल भिंड में रहेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.