मध्य प्रदेश

madhya pradesh

स्वास्थ्य मंत्री ने रात्रि चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

By

Published : Feb 15, 2021, 5:36 AM IST

जिले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रात्रि चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना. वहीं मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए.

Health Minister listened to people's problems
स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सांची विकासखंड के ग्राम अम्बाडी में रात्रि चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. वहीं समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए. चौपाल की शुरुआत करने से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने कन्या पूजन किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

डीआईजी ऑफिस में फिर शुरू हुई जनसुनवाई, 49 फरियादी पहुंचे

हितग्राहियों को मिले प्रमाण पत्र

रात्रि चौपाल में ग्राम के लोगों को सीधे स्वास्थ्य मंत्री को अपनी समस्याएं बताने का अवसर मिला. जिसके लिए उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद दिया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे उनकी सेवा के लिए उनकी समस्याएं और तकलीफ को दूर करने के लिए यह चौपाल लगाकर सुनवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, यह हमारी प्राथमिकता है. चौपाल में सुनवाई करते हुए डॉक्टर चौधरी ने कहा है कि लोगों को इस बात का एहसास हो कि सरकार उनकी अपनी सरकार है और उनके कल्याण के लिए दिन रात काम कर रही है. इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी हितग्राहियों को दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details