मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Prabhuram Chaudhary Nomination: सांची से BJP प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भरा नामांकन, बोले-कमलनाथ पका रहे ख्याली पुलाव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 4:22 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का सिलसिला जारी है. रायसेन जिले की सांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भारी जन समूह के साथ नामांक पत्र भरा. उन्होंने ETV भारत से चर्चा के दौरान दावा किया कि इस बार वह पिछली चुनाव से ज्यादा मतों से जीतेंगे. इसके साथ ही प्रभुराम चौधरी ने कमलनाथ के दावों की भी खिल्ली उड़ाई.

Prabhuram Chaudhary Nomination
सांची से BJP प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भरा नामांकन

सांची से BJP प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भरा नामांकन

रायसेन।मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले नामांकन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है. आखिरी तारीख में कई बड़े नेताओं द्वारा प्रदेश भर में नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश की सांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ.प्रभुराम चौधरी ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन भरा. चौधरी ने अपनी रैली की शुरुआत सागर रोड स्थित श्रीराम परिसर अपने कार्यालय से प्रारंभ करते हुए पटना स्थित हनुमान मंदिर पर भगवान की पूजा अर्चना करते हुए रैली निकाली.

बीजेपी को जनता का समर्थन :डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी और स्वयं हम जनता के बीच में रहते हैं. जनता का पूरा समर्थन है. पिछले उपचुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी 64 हज़ार मतों से जीत हुई थी. इस बार उम्मीद है कि वह और बढ़ेगी. रैली में आए कार्यकर्ताओं के समर्थन पर चौधरी ने कहा कि हज़ारों क़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली मे सम्मिलित हुए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला करते हुए चौधरी ने कहा कि सत्ता में आने के कमलनाथ का ख्याली पुलाव है.

कमलनाथ पर साधा निशाना :डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कमलनाथ बनी बनाई सरकार तो चला नहीं पाए. उन्होंने जो वचन दिए थे, वह पूरे नहीं किए. जिस तरह से उन्होंने चुने हुए विधायकों की अपेक्षा की, वही वजह थी कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. चौधरी ने कहा कि आप देख रहे हैं कि कांग्रेस में इस समय भगदड़ मची हुई है. यह उनका अंदरूनी मामला है. हम तो यह कह सकते हैं मध्य प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. चौधरी ने दावा किया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी फिर से जीत का परचम लहराएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे खजराना मंदिर :इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय आज नामांकन भरने से पहले इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने अपनी पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ विजयश्री के लिए भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस के संजय शुक्ला हैं. संजय शुक्ला के स्थानीय प्रत्याशी होने के कारण विजयवर्गीय कई मोर्चों पर चुनौती का सामना करना पड़ा रहा है. हालांकि उनका दावा है कि वह आसानी से एक बड़े अंतर से चुनाव जीत जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details