मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पार्किंग विवाद में लाठी-डंडे चलने के बाद फायरिंग, दो घायल

By

Published : Aug 18, 2019, 11:51 PM IST

पन्ना के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में पार्किंग विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग तक हो गई, जिसके चलते दो लोग घायल हो गए पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

पन्ना। जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है. विवाद की शुरूआत शनिवार से हुई जब 2 लोगों में वाहन पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ, उस दौरान समझौते से मामला सुलझ गया था, लेकिन रविवार को बहस बड़ गई और छोटा झगड़ा दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.

पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक विवाद में एक पक्ष ने पहले लाठी-डंडे से दूसरे पक्ष पर हमला किया, जिसके बाद दूसरे पक्ष की तरफ से फायरिंग और पथराव किया गया. इसकी वजह से एक पक्ष के 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए देवेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया.


घटना की जानकारी लगते ही देवेंद्रनगर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को काबू किया. दोनों ही पक्ष के बीच काफी समय तक पथराव होता रहा और लाठी डंडे भी चलते रहे, पुलिस के पहुचंने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:पन्ना।
एंकर :- पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया संघर्ष के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी फायरिंग के दौरान 2 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि गुप्ता और मिश्रा दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ पहले लाठी-डंडे निकले और उसके बाद मिश्रा पक्ष की ओर से आए एक साथी ने फायरिंग कर दी गई जिसमें गुप्ता परिवार के 2 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए देवेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है।Body:घटना की जानकारी लगते ही देवेंद्रनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पन्ना से भी एसपी सहित एडिश्नल एसपी, एसडीओपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को किसी तरह नियंत्रण में किया। दोनो ही पक्षो के बीच कई देर तक पथराव होता रहा और लाठी डंडे भी चलते रहे।
Conclusion:बीओ :- 1 वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दिनांक 17 अगस्त को दोनो के पक्षो के 2 लोगो मे मोटर साइकिल और कार को बीच मे लगाने की वजह से विवाद हुआ था जिसके बाद समझौता हो गया था और आज फिर कहासुनी हुई और दोनों पक्षों में जामकर लड़ाई हो गई एक पक्ष के द्वारा फायर किए गए है और पत्थरबाजी भी हुई है मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
बाइट :-1 बी के एस परिहार (एडिशनल एसपी पन्ना)

ABOUT THE AUTHOR

...view details