मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया पहले प्रत्याशी का ऐलान, पृथ्वीपुर सीट से नितेन्द्र सिंह राठौर को बनाया उम्मीदवार

By

Published : Oct 2, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 8:45 PM IST

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने पहले प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से दिवंगत विधायक बृजेन्द्र सिंह के बेटे नितेन्द्र सिंह राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया है. बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन के बाद पृथ्वीपुर सीट खाली हुई थी.

पृथ्वीपुर सीट से नितेन्द्र सिंह यादव को बनाया उम्मीदवार
पृथ्वीपुर सीट से नितेन्द्र सिंह यादव को बनाया उम्मीदवार

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने पहले प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से दिवंगत विधायक बृजेन्द्र सिंह के बेटे नितेन्द्र सिंह राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया है. बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन के बाद पृथ्वीपुर सीट खाली हुई थी.

कांग्रेस ने घोषित किया नाम

तय माना जा रहा था नितेन्द्र का नाम

मध्य प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. पृथ्वीपुर उन्हीं 3 विधानसभा सीटों में से एक है. हालांकि यहां पहले से ही नितेन्द्र सिंह राठौर का टिकट तय माना जा रहा था. मध्य प्रदेश में 30 अक्टूबर को विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. 2 नवंबर को इन सीटों पर काउंटिंग की जाएगी.

बीजेपी ने कमलनाथ को बताया था बूढ़ा, कमलनाथ बोले "शिवराज से लगवा लो रेस, पता चल जाएगा"

पिता से विरासत में मिली राजनीति

पिता बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन के बाद कांग्रेस ने नितेन्द्र को अपना प्रत्याशी बनाया है. कुल मिलाकर उन्हें अपने पिता की विरासत संभालने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने दी है. इसी तरह बृजेन्द्र सिंह राठौर को भी अपने पिता से राजनीति विरासत में मिली थी. बृजेन्द्र सिंह राठौर के पिता अमर सिंह राठौर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे.

Last Updated : Oct 2, 2021, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details