मध्य प्रदेश

madhya pradesh

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र में किसानों के साथ धोखाधड़ी, सैंपल के नाम पर मांगते हैं इतना गेहूं

By

Published : May 2, 2020, 10:42 AM IST

25 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं खरीदी में कोरोना महामारी के चलते एक दिन में महज केंद्र पर 20 से 21 किसानों को बुलाया जा रहा है. खरीदी केंद्र पर कम किसान होने के बावजूद उनके साथ धोखाधड़ी और लूट हो रही है.

Ask for so much wheat in the name of sample
सैंपल के नाम पर मांगते हैं इतना गेहूं

नीमच। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए बनाए उपार्जन केंद्रों में मिलीभगत का मामला सामने आया है. 25 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं खरीदी में कोरोना महामारी के चलते एक दिन में महज केंद्र पर 20 से 21 किसानों को बुलाया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते खरीदी केंद्र पर कम किसान होने के बावजूद किसान के साथ लूट कम होने का नाम नहीं ले रही है.

सैंपल के नाम पर मांगते हैं इतना गेहूं

बता दें कि किसानों से सैंपल के नाम पर एक-एक किलो गेहूं दो बार लिए जा रहे हैं. वहीं तुलाई के दौरान 50 किलो 500 ग्राम की जगह 50 किलो 700 से 800 ग्राम गेहूं तौला जा रहा है. इतना ही नहीं जब किसान पर्ची मांगते हैं, तो उन्हें सर्वर डाउन होने का हवाला दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details