मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों की ईटीवी भारत से खास बातचीत, प्रहलाद सिंह बोले- मैं मां नर्मदा पर राजनीति नहीं करता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 4:05 PM IST

एमपी के चुनाव में प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. ऐसे में ईटीवी भारत ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रत्याशियों से खास बातचीत की. इनमें बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल, कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और रामपाल सिंह से अलग-अलग बातचीत की.

ETV Bharat Interview
ईटीवी भारत से खास बातचीत

नरसिंहपुर। विधानसभाओं में प्रत्याशियों ने प्रचार के बाद डोर टू डोर लोगों से संपर्क साधा. सभी प्रत्याशियों को उम्मीद है कि जनता उनको आशीर्वाद देगी. ऐसे में ईटीवी भारत ने बीजेपी के कांग्रेस प्रत्याशियों से बातचीत की. इनमें उदयपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल, बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, और रामपाल सिंह से अलग-अलग बात की गई.

पूर्व रामपल सिंह ने सीएम शिवराज की तारीफ: इधर, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने दावा किया की मोदी सरकार और शिवराज सरकार ने जो काम किए है वो दिख रहा है. उनके कामों के साथ विधायक निधि के भी विकास किया है. साथ ही जनता से पांचों साल सतत संपर्क किया. जिसका नतीजा ये रहा कि जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा और जनता फिर इन्हें आशीर्वाद देगी.

रामपाल सिंह, सिलवानी, प्रत्याशी



बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने क्या कहा:वहीं, उदयपुरा विधानसभा से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी जनता के बीच जाकर आशीर्वाद मांगकर वोट मांग रहे हैं. कांन्ग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने कहा की मुझे 2018 जनता ने आशीर्वाद दिया. इस बार भी जनता आशीर्वाद देगी. मैने पांच साल जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं जानी. इनका निदान किया है. जनता ने मुझे यहां से चुना है और इस बार भी चुनेगी. जहां तक लाडली बहनों का सवाल है, तो सिर्फ ये छलावा है और कुछ नहीं.

देवेंद्र पटेल , प्रत्याशी, कांग्रेस , उदयपुरा

नरेंद्र शिवाजी पटेल ने की सरकार की तारीफ:वही, 2018 में बीजेपी इस विधानसभा से चुनाव हार गई थी. अब बीजेपी ने प्रत्याशी बदला है. लेकिन इस बार फिर किरार समाज, जिसका यहां वर्चस्व है. उसी समाज का प्रत्याशी उतारा है. हमारे संवाददाता सरस्वती चंद्र ने की प्रत्याशियों से बातचीत.

नरेंद्र शिवाजी पटेल, उदयपुरा, बीजेपी प्रत्याशी



प्रहलाद पटेल बोले- मां नर्मदा पर राजनीति नहीं करता: वहीं, नशा मुक्ति अभियान को लेकर पैदल यात्रा करने वाले प्रह्लाद पटेल को लगता है कि नर्मदा पवित्र नदी है. उनको लेकर वो कुछ भी नही कहेंगे. जब उनसे पूछा कि दिग्विजय सिंह ने नर्मदा नदी की पैदल यात्रा की. इसका नतीजा ये रहा कि उन्हें नर्मदा नदी से लगे विधानसभा क्षेत्रों से समर्थन मिला और उसी का नतीजा रहा कि कांग्रेस ने सरकार बना ली.

प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details