मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोविड गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां, झुंड बनाकर बेच रहे सामान

By

Published : Apr 28, 2021, 11:15 AM IST

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा है. कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां के गली-कूचों में लोग झुंड बनाकर सामानों की बिक्री कर रहे हैं. इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के प्रशासन के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.

Corona Guidelines not followed
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं

नरसिंहपुर।जिले में कलेक्टर के आदेशानुसार 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन तेंदूखेड़ा में यह आदेश बेअसर बना हुआ है. आदेश में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश हैं. लेकिन नगर के प्रतिष्ठानों में व्यापारी खुलेआम दुकानों से सामान बेच रहे हैं.

लोग एक ही स्थान पर झुंड बनाकर सब्जी, फल बेच रहे हैं. शादी-विवाह,सोने चांदी, किराना, कपड़े की दुकान, जूते की दुकान सभी सामान्य ढंग से चल रही हैं. दुकानदार शटर बंद कर 20-20 लोगों को दुकान के अंदर बैठाए हुए हैं, और सामान बेच रहे हैं.

तेंदूखेड़ा विधायक ने क्षेत्र के लोगों से की अपील

वहीं अनुविभागीय अधिकारी केवल औपचारिकता ही निभा रहे हैं. रोकने टोकने की बजाय लोग खुद अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, ऐसे में जिले को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details