मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'मरहम' के चक्कर में गहरा न जाए 'घाव'! वैक्सीनेशन सेंटर में उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभालने की कोशिश की तो उनसे भी भिड़े लोग

By

Published : Jul 8, 2021, 7:55 PM IST

मुरैना में टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गईं. शहर के CMHO स्टोर और टाउन हॉल वैक्सीनेशन सेंटर पर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ गया.

social distancing violation in corona vaccination center in morena
'मरहम' के चक्कर में गहरा न जाए 'घाव

मुरैना।जिले में महावैक्सीनेशन अभियान के बाद टीकाकरण कार्यक्रम जोर पकड़ता जा रहा है. गुरूवार को मुरैना के 39 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 13 हजार 300 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका. दरअसल, दोपहर में कुछ सेंटरों पर वैक्सीन शॉर्ट होने लगी. जिस वजह से काफी अफरा-तफरी मच गई. शहर के CMHO स्टोर और टाउन हॉल वैक्सीनेशन सेंटर पर तो भीड़ इतनी उमड़ गई कि स्थिति संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. इस दौरान वैक्सीन लगवाने आए लोगों की नोक-झोंक तक पुलिस से हो गई. लोगों ने अधिकारियों के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा डाली.

वैक्सीनेशन सेंटर में उमड़ी भीड़

वैक्सीनेशन सेंटरों पर मची अफरा-तफरी

दोपहर 12 बजे के बाद वैक्सीन शॉर्ट होने की वजह से CMHO सेंटर पर अफरा-तफरी मच गई. वैक्सीन लगवाने के लिए लोग झगड़ा करने पर उतारू होने लगे. सेंटर पर माहौल बिगड़ता देख स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया, लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ, लोग उलटा पुलिस से ही उलझने लगे. हालांकि बाद में थोड़ी सख्ती बरतने पर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा दी धज्जियां

देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है. टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान मुरैना के CMHO स्टोर पर जो मंजर देखने को मिला, उससे ऐसा लग रहा था कि लोग खुद ही कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण दे रहे हैं. CMHO स्टोर पर टीका लगवाने के लिए एक साथ हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग ही भूल गए. कुछ लोग तो बिना मास्क के भी नजर आए.

भीड़ पुलिस से भिड़ी

मौज नहीं 'मौत' का स्नान : कोरोना का खौफ भूल, पर्यटक मचा रहे धमाल

टीकाकरण अधिकारी डॉ.अजय गोयल ने बताया कि शुक्रवार को मुरैना के लिए 32 हजार डोज मिलेंगे. जिसके बाद शनिवार को सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर डोज पहुंचाए जाएंगे. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें, शहर में 18 वैक्सीनेशन सेंटर चालू हैं, जहां वैक्सीन लगाई जा रही है. टीकाकरण अधिकारी ने लोगों से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details