मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में पुलिस आरक्षक का अपहरण, बदमाशों ने पहले पीटा फिर गाड़ी में उठा ले गए, ऐसे बची जान

By

Published : Apr 6, 2023, 12:28 PM IST

मुरैना के भरे बाजार से बदमाशों ने पुलिस आरक्षक को मारपीट करने के बाद अगवा कर लिया. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. जिसके बाद बदमाश आरक्षक को सड़क पर फेंककर फरार हो गए. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

morena miscreants thrashed police
एमपी पुलिस कांस्टेबल का अपहरण

पुलिस कांस्टेबल का अपहरण

मुरैना।जिले में बदमाशों के सिर से खाकी का खौफ पूरी तरह गायब हो गया है. अपराधी न सिर्फ दिनदहाड़े टेरर टैक्स की मांग और व्यापारियों पर फायरिंग कर रहे हैं बल्कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया. जिसमें फास्ट फूड खा रहे बदमाशों को जब आरक्षक ने गुंडागर्दी करने से रोका तो वे उसके साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने पुलिस आरक्षक का अपहरण ही कर लिया.

समझाने की कोशिश की तो कर लिया अपहरण: सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक रामकुमार सिकरवार वारंट तामीली का काम देखते हैं. बुधवार शाम को ड्यूटी के बाद वे अपने घर पहुंचे और सिविल ड्रेस में मोमोज खाने इलाके के ही एक ठेले पर चले गए. इसी दौरान स्कॉर्पियो में सवार होकर 3 लड़के वहां पहुंचे और ठेले वाले से बदतमीजी करने लगे. यह देख राजकुमार ने उनको समझाने का प्रयास किया तो वे उससे ही भिड़ गए. स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने राजकुमार के साथ मारपीट की और जबरदस्ती उसे अपनी कार में बैठाकर ले गए.

एमपी क्राइम से जुड़ी खबरें...

बदमाशों के पास हथियार भी थे: आरक्षक के अपहरण की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. पुलिस ने अलग-अलग टीमें बदमाशों के पीछे लगा दीं. इससे डरकर बदमाश आरक्षक को सड़क पर छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, अपहरण और लूट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. आरक्षक रामकुमार सिकरवार ने बताया कि बदमाशों के पास हथियार भी थे. सीएसपी अतुल सिंह का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details