मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पुरानी रंजिशन में लाठी-डंडों से पड़ोसी के घर पर हमला, 6 माह की मासूम बच्ची की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 12:23 PM IST

Morena News: मुरैना में पुरानी दुश्मनी के चलते कुछ लोगों ने पड़ोसी के घर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव में आरोपियों ने महिला पर भी हमला कर दिया, जिसमें महिला की गोद में बच्ची को डंडा लग गया और उसकी मौत हो गई.

Morena News
मुरैना न्यूज

मुरैना। पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से लैश होकर पड़ोसी के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में डंडा लगने से एक 6 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना सुमावली थाना क्षेत्र स्थित दुल्हेंनी गांव की है. मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजन इसकी रिपोर्ट लिखवाने थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने भगा दिया. पीड़ित परिवार अपनी शिकायत दर्ज करवाने पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है.

यह है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार सुमावली थाना क्षेत्र स्थित दुल्हेंनी गांव निवासी कौशल यादव की गांव के ही कल्लू यादव व अन्य से पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी. शनिवार की सुबह कौशल अपने घर पर ही था, इसी दौरान पड़ोसी कल्लू यादव ने अपने साथी लाल यादव, बेताल यादव, गोलू यादव, राकेश यादव तथा कुछ अन्य लोगों को साथ मिलकर लाठी-डंडों से उसके घर पर हमला बोल दिया. आरोपी लाठियों से मारपीट कर रहे, तभी कौशल यादव को बचाने के लिए इसकी पत्नी अपनी 6 माह की मासूम बच्ची को गोद में लेकर आगे आ गई. महिला को बीच में आते देख, आरोपियों ने डंडों से उससे भी मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान एक डंडा उसकी 6 माह की बेटी को लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की नजाकत को देखते हुए आरोपी मौके से भाग गए.

मौके पर नहीं पहुंची पुलिस:पीड़ित परिवार ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. परिजन मृत बच्ची के शव को लेकर थाने पर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उनको भगा दिया. उसके बाद परिजन मुरैना पहुंचे जहां एसपी से फरियाद लगाई. पुलिस ने मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें:

वहीं, इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ASP अरविंद ठाकुर का कहना है की "सुमावली में दो पक्षों में झगड़ा हुआ है, जिसमें एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details