मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena liquor Smuggling : हरियाणा के फरीदाबाद से मुरैना जिले में खपाने लाए कार से शराब, 21 पेटियां बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 9:06 AM IST

मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को बांटने के लिए हरियाणा से लाई गई शराब से भरी कार को पुलिस ने जब्त किया है. शराब की कीमत साढ़े 6 लाख से अधिक बताई गई है. पुलिस ने शराब के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Morena liquor Smuggling
हरियाणा के फरीदाबाद से मुरैना जिले में खपाने लाए कार से शराब

मुरैना।अंग्रेजी शराब से भरी एक कार को देवगढ़ थाना पुलिस ने खाड़ोली गांव मोड़ से पकड़ लिया. पुलिस ने कार से शराब की 21 पेटियों के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. कार सहित शराब का बाजारू मूल्य 6 लाख 66 हजार 150 रूपये आंका गया है. देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण सिंह कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद से तस्कर चार पहिया वाहन में शराब भरकर देवगढ़ क्षेत्र में आने वाले हैं.

कार से 21 पेटियां बरामद :सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ मिलकर कैनाल रोड पर खाण्डौली गांव के मोड़ के पास से एक चार पहिया वाहन को पकड़ा. कार में तीन युवक सवार थे, जिनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रोहित राठौर पुत्र राजाराम राठौर नि. गाजियाबाद, शिवा उर्फ शिवकुमार पुत्र चंद्ररूप सिंह निवासी आनंद पर्वत सेंट्रल दिल्ली, अंकित राघव पुत्र मंगल राघव निवासी लोनी गाजियाबाद बताए. पुलिस ने जांच के बाद कार से शराब के विभिन्न ब्राण्ड की 21 पेटियां बरामद कीं.

ये खबरें भी पढ़ें...

तस्करों पर कार्रवाई :देवगढ थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में थाना प्रभारी अरुण कुशवाह ने बताया कि दिल्ली पास की एक कार पकड़ी है, जिसमें शराब की 21 पेटी मिली हैं और तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. कार्रवाई में एएसआई मुकेश राजावत, गुल्ठूराम, चंद्रशेखर, रामकुमार शर्मा, आरक्षक नरेन्द्र मौर्य, धीरेन्द्र शर्मा, विपिन सिंह, अभिषेक भदौरिया, दिलीप, चंद्रवीर सिंह, एसएसटी आरक्षक भरत परमार, एनआरएस बाले सिकरवार, गौरव तोमर, निर्मल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details