मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अच्छी खबर: मुरैना जिले में घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, लोगों में खुशी

By

Published : May 19, 2021, 6:05 PM IST

मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम होने के कारण लोगों में खुशी का माहौल है. हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैंपल की कुल 947 रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिसमें से कुल 29 मरीज पॉजिटिव पाए गए .

Corona infection decreasing in Morena
जिले में घट रहें कोरोना संक्रमण के मामले

मुरैना। जिले में पिछले 9 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए लोगों में खुशी का माहौल है. मंगलवार देर रात कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है. देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैंपल की कुल 947 रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिनमें से कुल 29 मरीज पॉजिटिव पाए गए . 2 मरीज ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. 99 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 539 पर आ गया है.

मुरैना में 27 मरीज मिले कोरोना संक्रमित
मंगलवार को GRMC की प्राप्त 309 सैंपल की रिपोर्ट में से 20 मरीज पॉजिटिव आए हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 638 सैंपलों की रिपोर्ट में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 29 मरीजों में से 2 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 27 ही माने जाएंगे . इनमें से जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पहाड़गढ़, अम्बाह, पोरसा और खड़ियार सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं मंगलवार को कोरोना से पीड़ित पूर्व विधायक ने इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में दम तौड़ दिया. जिससे जिले में अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 130 हो गया है.

पीपीई किट पहन सैंपल लेते हुए
तारीखसैंपल रिपोर्टसंक्रमित मरीज
15 अप्रैल 405 742
16 अप्रैल 495 703
17 अप्रैल 635 1554
18 अप्रैल 545 2035
19 अप्रैल 562 1966
20 अप्रैल 530 1497
21 अप्रैल 572 2038
22 अप्रैल 894 2419
23 अप्रैल 798 25910
24 अप्रैल 718 24511
25 अप्रैल 510 18312
26 अप्रैल 638 20213
27 अप्रैल 548 11414
28 अप्रैल 594 17315
29 अप्रैल 555 16616
30 अप्रैल 662 15617
01 मई 589 14528
02 मई 815 23329
03 मई 659 09130
04 मई 738 17531
05 मई 674 11732
06 मई 650 12133
07 मई 769 13434
08 मई 684 11935
09 मई 608 11236
10 मई 675 8535
11 मई 682 6836
12 मई 676 5937
13 मई 1034 6138
14 मई 955 5239
15 मई 995 4340
16 मई 772 4941
17 मई 77 3142
18 मई 947 29


जिले में 539 पॉजिटिव मरीज
मंगलवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 29 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 830 पर पहुंच गया है, जिसमें से 7 हजार 221 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 539 रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details