मध्य प्रदेश

madhya pradesh

7 बार के विधायक जगदीश देवड़ा संभालेंगे डिप्टी सीएम का कार्यभार, मंदसौर में खुशी का माहौल, समर्थकों ने घर को किया रोशन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 10:54 PM IST

Jagdish Devda Biography: जगदीश देवड़ा को मध्य प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया गया है. जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा से विधायक हैं. उनके डिप्टी सीएम बनते ही मंदसौर जिले में खुशी का माहौल है. समर्थकों ने उनके घर को रोशन कर दिया. जानिये सीनियर नेता जगदीश देवड़ा के बारे में खास बातें.

Jagdish Devda political career and history
जगदीश देवड़ा संभालेंगे डिप्टी सीएम का कार्यभार

मंदसौर।जगदीश देवड़ा के प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद मंदसौर जिले और उनकी विधानसभा मल्हारगढ़ में भारी खुशी का माहौल है. समर्थकों ने जगदीश देवड़ा के घर को लाइटों से रोशन कर दिया. वहीं, जगह-जगह आतिशबाजियां और मिठाइयां बांटने का दौर भी जारी है. जगदीश देवड़ा मूलत नीमच के रामपुरा के रहने वाले हैं. उनके पिता गेंदालाल देवड़ा पुश्तेनी काम से जुड़े रहे हैं. 1 जुलाई 1957 को जन्मे जगदीश देवड़ा की रुचि हमेशा ही समाज सेवा और राजनीति में रही है. वह सात बार विधायक रह हैं.

छात्र संघ के अध्‍यक्ष रहे जगदीश देवड़ा: जगदीश देवड़ा की प्राथमिक शिक्षा पैतृक गांव रामपुरा में हुई है. वे हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल एवं 1979 में शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के छात्र संघ के अध्‍यक्ष रहे हैं. इसके बाद विक्रम विश्‍वविद्यालय उज्‍जैन की सीनेट के सदस्‍य रहे. जगदीश देवड़ा के पास एमए के साथ LLB की डिग्री भी है. उन्होंने वकालत भी की है. जगदीश देवड़ा विद्यार्थी जीवन से ही सामाजिक कार्यों में रूचि रही है. बाद राजनीति में कदम रखते ही वे भाजयुमो मनासा के मंडलाध्‍यक्ष, जिला महामंत्री एवं जिलाध्‍यक्ष चुने गए. वे भाजपा जिला मंदसौर के महामंत्री एवं प्रदेश प्रतिनिधि तथा भाजयु मोर्चा अनुसूचित जाति के जिला संयोजक एवं प्रदेश अध्‍यक्ष राष्‍ट्रीय कार्यसमिति के सदस्‍य रहे.

2003 में बने थे गृहमंत्री: जगदीश देवड़ा सबसे पहले मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा से 1990 में नौवीं बार एवं 1993 में फिर इसी विधानसभा विधायक निर्वाचित हुए. विधानसभा की पटल समिति तथा अजा, अजजा एवं पिछड़ा वर्ग कल्‍याण समिति के सदस्‍य रहते हुए सन 2003 में बारहवें विधान सभा चुनाव में परिसीमन के बाद मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होकर जगदीश देवड़ा गृहराज्य मंत्री बनाये गए. इसके बाद शिवराज मंत्री मंडल में भी वे स्‍कूल शिक्षा एवं ऊर्जा मंत्री रहे.

कई बार मंत्री बने: 2008 के चुनाव में जगदीश देवड़ा फिर मल्हारगढ़ विधानसभा से विधायक बने. इसके बाद शिवराज मंत्रिमंडल में वे लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी और श्रम, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्‍याण मंत्री बनाये गए. तेरहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं मंत्री जगदीश देवड़ा मंत्रिमंडल में फेर बदल के चलते फिर परिवहन, जेल, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी एवं गृहराज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार में रहे.

Also Read:

2020 में वित्तमंत्री बने: 2013 में चौदहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित होने के बाद सन 2018 में छटवीं बार विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित हुए. 24 मार्च, 2020 से 2 जुलाई, 2020 तक विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रहे. मध्यप्रदेश विधान सभा 2020 उन्हें फिर मंत्रिमंडल में वित्तमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. अब इसी विधानसभा से इस चुनाव में भी 60000 मतों से जीतने वाले जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम बन गए हैं.

मल्हारगढ़ में खुशी का माहौल: इस खबर के बाद मंदसौर जिले और मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल है. जगदीश देवड़ा के घर को समर्थको ने रोशन कर दिया है. जगह-जगह आतिशबाजिया की जा रही है. उनके समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ नारेबाजी कर रहे हैं. और मिठाइयां बांटने का दौर भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details