मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, खरगोन में 3 वाहन जब्त, दतिया में प्रशासन भी नतमस्तक

By

Published : Dec 1, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 6:24 PM IST

मध्यप्रदेश के कई जिलों में माफियाओं द्वारा लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिन्हें रोकने में प्रशासन भी असफल नजर आ रहा है. इसी तरह खरगोन और दतिया में अवैध खनन के मामले सामने आए हैं. जहां खरगोन पुलिस ने अवैध खनन के तीन वाहनों को जब्त किया है, जबकि दतिया में अवैध खनन जोरों पर है.

mp illegal sand mining
दतिया और खरगोन में अवैध खनन

दतिया/ खरगोन। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है. रेत माफिया हर दिन नदियों में पनडुब्बी डालकर या फिर L&T मशीन या जेसीबी मशीन चलाकर नदियों के सीनों को छलनी करने में लगे हुए हैं. सबसे ज्यादा रेत का अवैध उत्खनन बड़ौनी थाना क्षेत्र के भांषडा कला एवं लमकना गांव के पास से निकली महुअर नदी में हो रहा है. इन घाटों का ठेका भी नहीं है. दूसरा उत्खनन गोराघाट थाना क्षेत्र में सिंध नदी में पनडुब्बी डालकर किया जा रहा है. वहीं खरगोन में अवैध रेत उत्खनन को लेकर खनिज विभाग की टीम ने बीती रात एक जेसीबी सहित दो टैक्टर ट्राली को पकड़ा है.

दतिया में अवैध खनन

दतिया में अवैध उत्खनन:मध्यप्रदेश के दतिया में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है. रेत माफियाओं के सामने प्रशासन नतमस्तक दिखाई दे रहा है. जिले की सड़कों पर सरपट दौड़ते रेत से भरे ट्रैक्टर इस बात को इंगित करते हैं कि माफिया किस कदर हावी हैं. कलेक्टर कार्यालय से लेकर थानों के सामने से अवैध रेत से भरे वाहन नजर आना आम बात है. सरसई व धमना पहूज़ नदी घाट से भी रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्राली दतिया की सड़कों पर सरपट रूप से दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं. पुलिस थानों के सामने से भी रेत से भरे ट्रैक्टर निकलते दिखाई देते हैं. सबसे ज्यादा रेत का उत्खनन थाना बड़ौनी के भांषडा कला महुअर नदी से, थाना गोराघाट के अंतर्गत बडौनकला एवं पाली सिंध नदी से,सरसई एवं उनाव तथा भांडेर एवं पंडोखर में पहूज नदी से एवं सेवड़ा एवं थरेट में सिंध नदी से अवैध उत्खनन कार्य चल रहा है. वहीं मामले में कलेक्टर संजय कुमार का कहना है कि अभी रेत का दोबारा टेंडर हुआ है. ठेकेदार काम संभाल लेगा उसके बाद काम सही ढंग से चलेगा.

दतिया कलेक्टर ने कार्रवाई की कही बात

Dewas illegal Sand Mining: रेत के अवैध खनन और डंपिंग से स्कूली बच्चे परेशान, रास्ते में लगे हैं रेत के ढेर, आंदोलन की तैयारी में ग्रामीण

खरगोन में अवैध खनन के तीन वाहन जब्त: नर्मदा किनारे कसरावद के अमलाथा गांव के पास रात के अंधेरे में अवैध रेत का उत्खनन हो रहा था. मुखबिर की सूचना पर बीती रात कड़कड़ाती ठण्ड में बाइक से खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान की अगुवाई में पहुंची, जहां खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. जब्त तीनों वाहन को खनिज विभाग ने कसरावद थाने में पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया है. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर खरगोन जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भण्डारण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीती देर रात खनिज विभाग की इस कार्रवाई से नर्मदा किनारे अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओ में हडकंप मच गया है. खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान ने मीडिया को बताया की दिन में मुखबिर से सूचना मिली थी की रात के अंधेरे में नर्मदा किनारे कसरावद क्षेत्र के अमलाथा में अवैध रेत उत्खनन होता है.

Last Updated :Dec 1, 2022, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details