मध्य प्रदेश

madhya pradesh

New Year 2023 नए साल पर फुल हुआ हनुमंतिया टापू, पानी की लहरों के बीच लुत्फ उठा रहे पर्यटक

By

Published : Jan 1, 2023, 10:09 PM IST

हनुमंतिया टापू को मध्य प्रदेश का गोआ भी कहा जाता है. पर्यटकों को जल यात्रा करवाने के लिए यहां क्रूज, हाउसबोट, स्पीड बोट और वाटर स्कूटर उपलब्ध हैं(Khandwa hanumantiya tapu). नए साल के मौके पर यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली.

hanumantiya island is full on new year
नए साल पर फुल हुआ हनुमंतिया टापू

नए साल पर फुल हुआ हनुमंतिया टापू

खंडवा।नए साल के मौके पर हर पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ है. मध्यप्रदेश के मिनी गाेवा कहे जाने वाला हुनवंतिया पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिला. नव वर्ष का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे. देश के अलग-अलग प्रदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे(Khandwa hanumantiya tapu). उत्तर प्रदेश, गुजरात, कोलकाता, महाराष्ट्र और अन्य प्रदेशों के पर्यटकों का जमावड़ा यहां 31 और 1 जनवरी 2023 लगा रहा. पैराग्लाइडर से उड़ान भरने के साथ ही बोटिंग का भी पर्यटकों ने लुत्फ उठाया.

पर्यटकों से फुल हुआ हनुवंतिया: हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर नए साल के जश्न का माहौल बना हुआ है. टेंट सिटी पर्यटकों से भरा हुआ है. बोटिंग करने के लिए लाइन लग रही है. नए साल के जश्न बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पर मना रहे हैं. पर्यटकों ने बताया कि हनुवंतिया जैसा पर्यटन स्थल दूसरा कोई हो नहीं सकता. यहां पर सभी तरह की सुविधाएं हैं. खास तौर पर विशाल जलाशय के बीच बोटिंग करने का आनंद ही अलग है. कनाडा से हनुवंतिया आई अमिषा नागर ने बताया कि, कभी सोचा नहीं था कि मध्यप्रदेश में इस तरह का पर्यटन स्थल भी होगा. यहां आकर बहुत अच्छा लगा. कनाडा में जो पर्यटन स्थल है हनुवंतिया उससे काफी अच्छा है.

हनुमंतिया टापू की तर्ज पर एमपी में दूसरे डैम पर बनेंगे रिसॉर्ट, एक साल में सैलानी बढ़े 63 लाख

आकर्षक रूप से सजी बैलगाड़ी:हनुवंतिया पर आने वाले पर्यटकों के लिए ग्रामीणों ने अपनी बैलगाड़ी को आकर्षक रूप से सजाया है. शुल्क लेकर वे पर्यटकों को बैलगाड़ी की सवारी करवा रहे हैं(hanumantiya island is full on new year). यहां करीब 10 से अधिक बैल गाड़ियां हैं, जिन पर पर्यटक सवार होकर करीब 1 किलोमीटर तक का सफर कर रहे हैं और इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

क्रूजर बनाना राइट्स का लुफ्त:हनुवंतिया पर पर्यटकों के लिए बनाना राइड क्रूज स्पीड बाइक और स्पीड बोर्ड की व्यवस्था है. नववर्ष को लेकर यहां भीड़ होने से बनाना राइड, स्पीड बोट और स्पीड बाइक की सवारी करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details