मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Seat Scan Khandwa: पूर्वी निमाड़ में पिछले 7 चुनावों से BJP का कब्जा, क्या अबकी बार बदलेगी चुनावी बयार, जानें सियासी समीकरण

By

Published : Jul 11, 2023, 8:01 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 2:35 PM IST

चुनावी साल में ईटीवी भारत आपको मध्यप्रदेश की एक-एक सीट का विश्लेषण लेकर आ रहा है. आज हम आपको बताएंगे खंडवा विधानसभा सीट के बारे में. पूर्व निमाड़ यानी खंडवा बीजेपी का गढ़ बन चुका है. इस सीट पर जीत के लिए दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने स्तर पर चक्रव्यू रचना शुरू कर दिया है. जानें क्या हैं यहां के सियासी समीकरण.

khandwa vidhansabha seat
खंडवा विधानसभा सीट

खंडवा। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का शोर मध्य प्रदेश के खंडवा विधानसभा क्षेत्र में भी सुनाई देने लगा है. गांव कस्बों की चौपालों से लेकर शहर की चाय की दुकानों पर बैठकर राजनीतिक के माहिरों ने चुनावी चर्चाएं शुरू कर दी हैं. मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा में से एक खंडवा विधानसभा सीट खंडवा जिले में आने वाली 4 विधानसभाओं में से एक है. खंडवा बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. 1990 से यहां बीजेपी के ही विधायक हैं. वर्तमान में खंडवा में बीजेपी से देवेंद्र वर्मा विधायक हैं. जो लगातार 3 चुनावों से अजेय हैं.

खंडवा की खासियत

खंडवा की खासियत:खंडवा या पूर्व निमाड़ हिंदुओं और जैनियों के धार्मिक पर्यटन स्थल के लिए जाना जाता है. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकार ममलेश्वर, ओंकारेश्वर शहर में पवित्र नर्मदा के तट पर स्थित है हालांकि यह शहर खंडवा जिले के मंधाता विधानसभा क्षेत्र में आता है. दादा धुनीवाले जी की समाधि स्थल खंडवा शहर में स्थित है जो लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां चुनावों का आगाज करने यहां पहुंचे थे. मशहूर गायक किशोर कुमार की समाधि स्थली खंडवा शहर में है.

खंडवा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता

खंडवा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता:खंडवा विधानसभा में 1 लाख 35 हजार 047 पुरुष मतादाता, 1लाख 29 हजार 820 महिला मतदाता और 29 थर्ड जेंडर मिलाकर कुल 2 लाख 64 हजार 896 वोटर हैं जो 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों भाग्य का फैसला करेंगे.

जातीय समीकरण

जातीय समीकरण:विधानसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण की बात करें तो खंडवा में बलाही, मुस्लिम और ब्राह्मणों के वोट निर्णायक माने जाते हैं. BJP और कांग्रेस दोनों ही पार्टी संतुलन को बनाए रखना चाहती है. खंडवा में लगभग 41 हजार बलाही समाज, 34 हजार मुस्लिम और 32 हजार ब्राह्मण वोटर हैं.

पिछले 3 विधानसभा चुनाव परिणाम

Also Read

पिछले 3 विधानसभा चुनाव:चुनाव परिणामों की बात की जाय तो ये सीट 1990 से बीजेपी का गढ़ बनी हुई है. पिछले 7 चुनावों से बीजेपी के प्रत्याशी ही यहां जीत रहें है. पिछले 3 चुनावों से बीजेपी से देवेंद्र वर्मा विधायक हैं. 2008 में देवेंद्र वर्मा ने कांग्रेस के दिनेश सोनकर को 25 हजार 868 वोटों से हराया था. 2013 में देवेंद्र वर्मा ने कांग्रेस के मोहन धकासे को 34 हजार 071 वोटों से हराया था.

2018 विधानसभा चुनाव परिणाम

2018 विधानसभा चुनाव परिणाम: 2008 और 2013 की जीत को बरकरार रखते हुए 2018 के विधानसभा चुनावों में देवेंद्र वर्मा ने जीत हासिल की. इस चुनाव में देवेंद्र वर्मा ने कांग्रेस के कुंदन मालवीय 19 हजार 137 वोटों से हराया. इस चुनाव में बीजेपी के देवेंद्र वर्मा को 77 हजार 123 जबकी कांग्रेस के कुंदन को 57 हजार 986 वोट मिले.

Last Updated : Jul 11, 2023, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details