मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कटनी की धरती अब जल्द सोना उगलेगी ! करीब 65 किलो सोना मिलने की संभावना

By

Published : Jul 21, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 10:47 PM IST

कटनी जिले के इमलिया ग्राम पंचायत में सर्वे के दौरान सोने का भंडारा मिला है. जिसमें 70 प्रतिशत तक सोना की शुद्धता का अनुमान है. जियोलॉजिकल ऑफ इंडियन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इमलिया गांव में करीब 65 किलो ग्राम सोना निकलने की उम्मीद जताई जा रही है.

gold in katni
कटनी में मिलेगा सोना!

कटनी। मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती, ये गीत अब कटनी जिले के लिए सही साबित होने जा रहा है, जिले की इमलिया ग्राम पंचायत में सर्वे के दौरान सोने का भंडारा मिला है. जिसमें 70 प्रतिशत तक सोना की शुद्धता का अनुमान है . अभी तक जिले में लाइम स्टोन, मार्बल, बॉक्साइट, ऑयरन प्रचुर मात्रा में निकलता रहा है, लेकिन कटनी की धरती अब सोना भी उगलेगी. जियोलॉजिकल ऑफ इंडियन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इमलिया गांव में करीब 65 किलो ग्राम सोना निकलने की उम्मीद जताई जा रही है.

कटनी की धरती अब जल्द सोना उगलेगी !

जल्द शुरू होगा उत्खनन का काम

कटनी जिले में करीब 4 से 5 महीने में सोने का उत्खनन किया जाएगा, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वे में धरती के अंदर सोने के भंडार की अपार संभावना जताई गई है. जीएसआई ने यहां पर खनन को भी आर्थिक रूप से फायदेमंद बताया था. यदि सर्वे के मुताबिक खनन होता है तो सोने का खनन होने वाला ये एमपी का पहला जिला होगा, इसके साथ ही साथ ही प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला भी बन जाएगा.

सोने में बताई जा रही 70 फीसदी शुद्धता

जीएसआई के अधिकारियों ने इमलिया में दो स्थानों पर 135 और 295 मीटर तक निकाले गए खनिज के सैंपल को जांच के लिए नागपुर स्थिति सेंट्रल इंडिया के मुख्यालय भेजा था, जहां से सोने में करीब 70 फीसदी की शुद्धता बताई गई है. सोने के साथ ही कॉपर ,लेंड ,जिंक, सिल्वर समेत अन्य धातुओं के मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि टीम अभी एक बार फिर सर्वे करने आएगी. ताकि और भी पुख्ता जानकारी जुटाई जा सके.

17 साल पहले शुरू हुई थी सोने की तलाश

इमलिया क्षेत्र में सोना तलाशने का काम करीब 17 वर्ष पहले शुरु किया गया. यहां पर सर्वे कर खनिज पदार्थ होने की संभावना पर काम शुरु किया गया. और बीच-बीच में भी यह काम किया गया, और लोगों की उम्मीदों को अधिकारियों ने बनाए रखा. जिस पर आखिरकार मुहर लग गई है. और तमाम अटकलों को विराम दिया गया. चकरिया गोल्ड ब्लाक में इसके लिए 6.51 हैक्टेयर जमीन रिजर्व किया गया है. यहां पर अयस्क से करीब 65 किलो सोना निकलने की उम्मीद जताई जा रही है.

देश में कटनी की बनेगी अलग पहचान

खनिज पदार्थों के लिए कटनी जिला देश और विदेश में अलग पहचान रखता है. चूना पदार्थ के रुप में इसकी पहचान आजादी के पहले से है, फिर मार्बल के लिए भी यह जिला अपनी पहचान बनाया है. अब सोने की खदान के रुप में फिर से नेशनल लेवल में कटनी अपनी एक अलग पहचान दर्ज कराएगा.

रहना होगा चौकन्ना

हालांकि स्लीमनाबाद थाना के इमलिया गांव में सोने की खदान का पता लगने के बाद से खदान के पास देर रात में सोने की चोरी के लिए अवैध खुदाई हो रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन को चौकन्ना रहने की भी जरूरत है. बता दें कि यहां पर सरकार ने सोना खुदाई के लिए प्वाइंट बनाया है, और सरकारी टीम का दूसरी ओर भी काम चालू है.

Last Updated :Jul 21, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details