मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हत्या के आरोपी की जिला जेल में संदिग्ध मौत, मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होगा पोस्टमार्टम

By

Published : Aug 26, 2019, 9:12 PM IST

कटनी जिला जेल में बंद हत्या के आरोपी की मौत हो गयी है, जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराया जायेगा.

हत्या के आरोपी की जिला जेल में संदिग्ध मौत

कटनी। महिला की हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी संपत अग्रवाल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा. बताया जा रहा है कि संपत को हाई ब्लड प्रेशर के चलते जिला जेल से अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसकी मौत हो गयी.

हत्या के आरोपी की जिला जेल में संदिग्ध मौत

बता दें कि बीते साल 22 सितंबर को मृतक संपत ने महिला समुन की बेरहमी से हत्या कर दी थी. महिला की लाश बोरे में भरकर मिशन चौक बस स्टॉप पर फेंककर फरार हो गया था. आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. फिलहाल संपत के शव को शव गृह में रखा गया है और मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृत कैदी का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा.

मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि संपत को ब्लडप्रेशर की बीमारी थी, लेकिन जेल प्रबंधन सही समय पर इलाज नहीं करवाता था. इसी के चलते संपत की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details