मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ट्रेन से S-11 कोच हुआ गायब, यात्रियों ने किया हंगामा

By

Published : Nov 19, 2019, 10:43 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 12:01 PM IST

कटनी रेलवे स्टेशन पर महाकौशल एक्सप्रेस के यात्रियों ने कन्फर्म रिजर्वेशन होने के बावजूद कोच नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया. ट्रेन जबलपुर से दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जा रही थी.

ट्रेन से S-11 कोच हुआ गायब

कटनी। जबलपुर से दिल्ली तक जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के यात्रियों ने कटनी रेलवे स्टेशन पर हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे की मूल वजह ट्रेन में एक कोच का ना लगना था. कोच के ना लगाने से कंफर्म टिकट वाले यात्री परेशान होते रहे. यात्रियों का कहना है कि अगर वह ट्रेन के किसी दूसरे कोच में बैठ जाते हैं, तो रेलवे उनका चालान काट देते हैं, लेकिन अब कन्फर्म रिजर्वेशन होने के बावजूद यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है.

ट्रेन से S-11 कोच हुआ गायब

यात्रियों के हंगामे के कारण महाकौशल एक्सप्रेस कटनी से लगभग आधा घंटा देरी से रवाना हुई. परेशान यात्री संतोषजनक उत्तर नहीं पाने के कारण बार-बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक रहे थे. यात्रियों का कहना है कि उन्होंने एक-डेढ़ माह पहले कन्फर्म रिजर्वेशन करवाया था, लेकिन रेलवे की लापरवाही के कारण वे परेशान हो रहे हैं. दरअसल ट्रेन में S-11 कोच नहीं लगाया गया था.

कटनी रेलवे स्टेशन में पदस्थ स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि महाकौशल एक्सप्रेस में पुराने डिब्बों की वजह से रेलवे ने नए डिब्बे लगाए हैं, जिसमें 72 सीट की बजाय 80 सीटें हैं. ट्रेन के डिब्बों में सीटों की संख्या की जानकारी यात्रियों को ना होने कारण गलतफहमी हुई है. अब टीसी ट्रेन में यात्रियों को इस बात की जानकारी दे रहे हैं और कन्फर्म रिजर्वेशन वाले यात्रियों को सीटें भी उपलब्ध करा रहे हैं.

Intro:कटनी । जबलपुर से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के यात्रियों ने कटनी स्टेशन पर हंगामा खड़ा कर दिया । हंगामे की मूल वजह ट्रेन में एक कोच का ना लगना था । कोच के ना लगाने से उनके कंफर्म रिजर्वेशन के यात्री परेशान हो रहे थे । जबलपुर से कटनी स्टेशन पहुंचने के पश्चात टीसी के ना मिलने से आक्रोशित यात्रियों ने कटनी में हंगामा शुरू कर दिया ।


Body:वीओ - कंफर्म रिजर्वेशन होने के बावजूद कोच का ना लगने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी । यात्रियों का कहना है कि वह एक डेढ़ माह पहले कंफर्म रिजर्वेशन करवाए थे, लेकिन रेलवे की लापरवाही के कारण वह और उनका परिवार परेशान होता रहा । उन्हें बताया कि ट्रेन में S11 कोच नहीं लगाया गया है । जबलपुर से कटनी तक कोई नहीं मिला । जो उन्हें संतोष जनक जवाब दें , यात्रियों का कहना है कि यदि ट्रेन के अन्य कोच में बैठ जाते हैं तो रेलवे उनका चालान काट देते हैं । लेकिन कंफर्म रिजर्वेशन होने के बावजूद परेशान होना पड़ा ।
यात्रियों के हंगामे के कारण महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन कटनी से लगभग आधा घंटा देरी से रवाना हुई , परेशान यात्री संतोषजनक उत्तर न पाने के कारण बार बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक रहे थे , इस पूरे घटनाक्रम में एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि छोटी-छोटी गलतियों पर रेलवे यात्रियों से जुर्माना वसूल करते हैं , रेलवे इस बड़ी गलती के कारण रेलवे यात्रियों को क्या मुआवजा देगी ।


Conclusion:फाईनल - कटनी रेलवे स्टेशन में पदस्थ स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि महाकौशल एक्सप्रेस में पुराने डिब्बों की वजह रेलवे ने नए डिब्बे लगाए हैं , जिसमे 72 सीट की बजाय 80 सीटें हैं , ट्रेन के डिब्बों में सीटों की संख्या की जानकारी यात्रियों को ना होने कारण गलतफहमी हुई है । अब टी सी ट्रेन में यात्रियों को इस बात की जानकारी दे रहे हैं , कंफर्म रिजर्वेशन वालों को सीट भी उपलब्ध करा रहे हैं ।

बाईट - यात्री
बाईट- यात्री
बाईट - संजय दुवे - स्टेशन प्रवन्धक
Last Updated :Nov 19, 2019, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details