मध्य प्रदेश

madhya pradesh

युवा कांग्रेस की सद्बुद्धि पैदल यात्रा को पुलिस ने रोका,कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 4:05 PM IST

पेट्रोल-डीजल( protest against petrol-diesel price in mp ) के दामों को लेकर युवा कांग्रेस (youth congress in mp) ने राज्य सरकार के लिए सद्बुद्धि पैदल यात्रा निकाल विरोध किया. यात्रा टाउन हॉल से गांधी स्मारक तिलवाराघाट तक पहुंचती उससे पहले ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस करीब 5 जिलों सहित प्रदेशभर में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विरोध कर रही है.

youth congress sadbhudhi yatra
युवा कांग्रेस की सद्बुद्धि पैदल यात्रा

जबलपुर(Jabalpur)।देश में बढ़ती महंगाई और मध्यप्रदेश में आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दामों को( protest against petrol-diesel price in mp )लेकर युवा कांग्रेस(youth congress in mp) ने राज्य सरकार के लिए सद्बुद्धि पैदल यात्रा निकाल विरोध किया.युवा कांग्रेस टाउन हॉल से गांधी स्मारक तिलवाराघाट तक 15 किलोमीटर की यात्रा करने की तैयारी में था.लेकिन पुलिस ने ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस की सद्बुद्धि पैदल यात्रा

राज्य सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

मध्यप्रदेश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर युवा कांग्रेस शनिवार को जबलपुर के टाउन हॉल से लेकर तिलवाराघाट स्थित गांधी स्मारक तक सद्बुद्धि पैदल यात्रा करने वाले थे. पुलिस ने यात्रा शुरू होने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई को युवा कांग्रेस ने तानाशाही रवैया बताया.युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितिन राज के नेतृत्व में होनी वाली यात्रा को पुलिस ने रोक दिया. युवा कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि हमारे शांतिपूर्ण ढंग से होने वाले कार्यक्रम को पुलिस ने बलपूर्वक रोका और हमे गिरफ्तार किया, जो कि सही नहीं है.युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितिन राज ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी नाकामी से डरी हुई है और सच छिपाने का काम कर रही है.

पड़ोसी देशों के रास्ते सात समंदर पार पहुंचा MDMA ड्रग्स, हुस्न-इश्क-नशे का कॉकटेल है ये नेटवर्क!

यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

युवा कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर पुलिस का कहना था कि प्रदर्शनकारियों के पास किसी तरह की अनुमति नहीं थी.इतना ही नहीं कोरोना गाइडलाइन का भी जमकर उल्लंघन हो रहा था.पैदल यात्रा की शासन ने अनुमति नहीं दी. इसके बाद भी युवा कांग्रेस भीड़ लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस की सीधी में साइकिल यात्रा

युवा कांग्रेस की सद्बुद्धि पैदल यात्रा को जहां पुलिस ने अवैध बताते हुए कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया. यात्रा करीब 5 जिलो से होती हुई सीधी के लिए निकली. साइकिल यात्रा युवा कांग्रेस नेता राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में निकली है जो कि आज सतना जिले में पहुंची.

Last Updated : Jul 10, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details