मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर: RPF ने जब्त किए हवाला के 11 लाख

By

Published : Mar 11, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 8:36 AM IST

जबलपुर में आरपीएफ पुलिस ने रेलवे स्टेशन से हवाला के जरिए इधर से उधर किए जा रहे लाखों रुपए के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

Money seized
पैसे जब्त

जबलपुर। आरपीएफ पुलिस ने एक बार फिर हवाला के जरिए इधर से उधर किए जा रहे लाखों रुपए के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक जबलपुर का रहने वाला है और 11 लाख रुपए लेकर वह ट्रेन से मुंबई जा रहा था. इसी दौरान आरपीएफ ने जबलपुर रेलवे स्टेशन में उसे गिरफ्तार कर लिया.

संदिग्ध दिख रही थी युवक की गतिविधियां

आरपीएफ पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात जब जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान पाया गया कि एक युवक जो कि संदिग्ध लग रहा है और पुलिस को देखते ही छिपने लगा तो उसे पकड़ कर पूछताछ की गई, तब उसने अपना नाम अनिल सोनी जबलपुर सराफा निवासी बताया. अनिल सोनी के पास एक बैग था और उस बैग में जब आरपीएफ ने तलाशी ली तो उस बैग में 11 लाख रुपए मिले.

हवाला के 11 लाख जब्त
इतनी बड़ी रकम की युवक नहीं दे पाया जानकारी

युवक अनिल सोनी से जब आरपीएफ ने 11 लाख रुपए के विषय में जानकारी मांगी तो वह कुछ भी जवाब नहीं दे पाया. युवक अनिल सोनी ने बताया कि वह सराफा का काम करता है और यह 11 लाख रुपए लेकर मुंबई जा रहा था. हालांकि उसने अभी तक पूछताछ के दौरान यह नहीं बताया है कि मुंबई में इन पैसों को वह किसे देने वाला था.

छतरपुर: व्यापारियों को धमका कर पैसे वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस जब्त



हवाला का है यह रुपए आयकर विभाग को दी गई सूचना


आरपीएफ को जब युवक अनिल सोनी से किसी भी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने उसे थाने में लाकर बैठा दिया. वहीं आरपीएफ ने इन 11लाख रुपए की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है. बताया जा रहा है कि युवक अनिल सोनी 11 लाख रुपए को लेकर मुंबई जा रहा था और संभवत हवाला का यह रुपए है जिससे कि वह किसी को वहां पर देने वाला था.

हवाला के रुपए का गढ़ बन चुका है जबलपुर


कोरोना काल के बाद से लगातार हवाला के पैसों का आदान-प्रदान रेल मार्ग से ही किया जा रहा है. बीते 6 माह के दौरान आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने मिलकर हवाला के करोड़ों रुपए जब्त करने की कार्रवाई की है, हालांकि इस पूरी कार्रवाई के दौरान अभी तक आरपीएफ और जीआरपी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर यह लोग कौन थे और हवाला के यह रुपए किसे दिए जाना था. फिलहाल आज एक बार फिर हवाला के 11 लाख रुपए पकड़ने में आरपीएफ ने सफलता पाई है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details