मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur : रूह कंपा देगा ये कुकृत्य..ससुराल में प्रताड़ना से गर्भवती विवाहिता की मौत, अंतिम संस्कार से पहले श्मशान में पेट चीरकर निकाला नवजात

By

Published : Oct 12, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 2:05 PM IST

इंसान किस हद तक नीचता पर उतारू हो सकता है. किस कदर जल्लाद को भी शर्मसार कर सकता है. आदमी के अंदर छुपे राक्षसीपन की वीभत्स तस्वीर जबलपुर जिले से सामने आई है. अंदर तक झकझोरने वाली ये घटना जबलपुर के पनागर की है. ससुराल वालों ने अपने घर की बहू गर्भवती विवाहिता को इतना प्रताड़ित किया कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद जो कुकृत्य किया, उसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी. ससुराल वालों ने अंतिम संस्कार करने से पहले श्मशान में मृतका का पेट ब्लैड से कई जगह से चीर दिया. ससुरालियों ने ये कुकृत्य गांव में ढोल बजाने वाले से करवाया. मामला डेढ़ माह पहले का है. लेकिन रूह कंपानी इस घटना का वीडियो अब सामने आया तो जिला व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. (Pregnant woman Death) (Death harassment in inlaws) (Newborn removed slitting stomach) (Slitting stomach Before funeral)

Newborn removed slitting stomach
अंतिम संस्कार से पहले श्मशान में पेट चीरकर निकाला नवजात

जबलपुर।जिले बरेला के पड़वार की रहने वाली राधा लोधी की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर के गोपी पटेल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही राधा को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. विवाहिता ने इसकी जानकारी कई बार अपने मायके वालों को दी. विवाहिता इन दिनों गर्भवती थी. बीते 17 सितंबर को उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इसकी जानकारी महिला के मायके वालों को नहीं दी गई. सूचना पाकर मायके वाले मौके पर पहुंचे लेकिन ससुराल वालों ने टाल-मटोलकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाए आरोप

श्मशान घाट पर मृतका से वहशीपन :इसके बाद ससुराल वालों ने विवाहिता के मायके वालों को वापस भेज दिया. ससुराल वालों ने विवाहिता के अंतिम संस्कार की तैयारी की. इस दौरान किसी परिचित को शवयात्रा में नहीं जाने दिया. शवयात्रा में ससुराल के लोग और कुछ रिश्तेदार ही शामिल हुए. श्मशान घाट पहुंचने के बाद विवाहिता के ससुराल वालों ने सुनियोजित साजिश के तहत गांव में ढोल बजाने वाले को बुलाया. ससुराल वाले ये देखना चाहते थे कि मृतका के पेट में जो बच्चा है वह जिंदा है या मर गया. इसलिए ढोल वाले से ब्लैड के माध्यम से मृतका के पेट की चीर-फाड़ करवा डाली. मृतका के पेट से मृत नवजात निकला.

डेढ़ माह बाद घटना का वीडियो वायरल :मृतका के साथ ये वहशीपन करने के दौरान बाकायदा ससुराल वालों ने मोबाइल से वीडियो बनाया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ढोल बजाने वाला शख्स मृत गर्भवती महिला का पेट ब्लेड से फाड़ रहा है और उसमें से मृत नवजात को भी बाहर निकाल रहा है. जब बच्चा मृत निकला तो ससुराल वालों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. दोनों का अंतिम संस्कार करने के बाद ससुराल वाले बेफिक्र होकर घर लौट गए ये सोचकर कि उनके गुनाहों को किसी ने नहीं देखा. लेकिन घटना के डेढ़ माह इस कुकृत्य का वीडियो वायरल हो गया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर चला तो जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. जबलपुर एसपी ने इस मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं.

ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप : मायके पक्ष का आरोप है कि मौत के एक दिन पहले भी राधा का अपने ससुराल वालों से विवाद हो गया था. परिजनों ने पूरे मामले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वीडियो सामने आने के बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पूरे मामले की अफसरों को जानकारी दी और इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद पनागर थाना पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.

(Pregnant woman Death) (Death harassment in inlaws) (Newborn removed slitting stomach) (Slitting stomach Before funeral)

Last Updated : Oct 12, 2022, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details