मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Mp High Court: तीन साल में दो माह के लिए ड्यूटी से कॉल ऑफ पर हाई कोर्ट का स्थगन, होमगार्ड सैनिकों ने नए नियम को दी थी चुनौती

By

Published : Oct 29, 2022, 6:53 AM IST

होमगार्ड सैनिकों को तीन साल में दो माह के लिए ड्यूटी से कॉल ऑफ (Adjourned For Two Months Call Off) करने के नए नियम को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट (High Court Jabalpur) में याचिका दायर की गई थी. (home guard soldiers petition filed) चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने नए आदेश के परिपालन पर स्थगन आदेश जारी किए हैं.

Mp High Court
एमपी हाई कोर्ट जबलपुर

जबलपुर।होमगॉर्ड सैनिकों को लेकर होमगॉर्ड सैनिक विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य 14 की तरफ से (High Court Jabalpur) में दायर की गई याचिका में कहा गया था कि, पूर्व में होमगॉर्ड सैनिकों को साल में दो माह जबरजस्ती ड्यूटी से कॉलऑफ कर दिया जाता था. (home guard soldiers petition filed) जिसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.इस याचिका की सुनवाई करते हुए युगलपीठ ने स्थगन आदेश जारी किए हैं.

आदेश को यथावत:हाई कोर्ट ने साल 2010 में ड्यूटी से कॉलऑफ करने की प्रणाली को समाप्त करते हुए सरकार को नए नियम बनाने के निर्देश दिए थे. जिसके खिलाफ राज्य सरकार ने अपील दायर की थी. जिसे हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए पूर्व आदेश को यथावत रखा था.
हाईकोर्ट का आदेश यथावत:राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय की शरण ली थी. सर्वोच्च न्यायालय ने भी याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट के आदेश को यथावत रखा था. राज्य सरकार द्वारा साल 2016 में नए नियम बनाते हुए कॉलऑफ प्रणाली को लागू रखा था. जिसके खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई को हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश जारी किए थे.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी याचिका दायर करने पर वकील पर एक लाख का जुर्माना

सुनवाई के बाद स्थगन आदेश:राज्य सरकार द्वारा सितम्बर 2022 में नियमों को संशोधनकर होमगॉर्ड सैनिकों को तीन साल में दो माह डयूटी से कॉलऑफ करने के आदेश जारी किए थे. जिसके खिलाफ याचिका दायर की गई थी. युगलपीठ ने सुनवाई के बाद स्थगन आदेश जारी करते हुए याचिका पर अंतिम सुनवाई के निर्देश जारी किए हैं. याचिकाकर्ताओं की तरफ से अधिवक्ता विकास महावर ने पैरवी की. (High Court Jabalpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details