ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी याचिका दायर करने पर वकील पर एक लाख का जुर्माना

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 3:22 PM IST

आदेश के क्रियान्वयन के लिए पत्र लिखने के बावजूद उसे चुनौती देते हुए अपील दायर करने को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. युगलपीठ ने बार काउसिंल को व्यावसासिक कदाचरण की जांच करने के निर्देश भी जारी किए हैं. (01 lakh lakh fine on lawyer)

01 lakh lakh fine on lawyer because he file petition after the order of the High Court
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी याचिका दायर करने पर वकील पर एक लाख का जुर्माना

जबलपुर । आदेश देने के बाद भी उसे चैलेंज करने के एक मामले में हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस पी के कौरव की युगलपीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता पर एक लाख रुपये की कॉस्ट लगाई है. युगलपीठ ने बार काउसिंल को व्यावसासिक कदाचरण की जांच करने का भी आदेश दिया है. टीकमगढ़ के टैक्स अधिवक्ता निर्मल लोहिया ने एकलपीठ द्वारा पारित आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील दायर की थी.

टैरिफ से संबंधित अपील की : अपील में कहा गया था कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत वितरण कंपनियों की तरफ से टैरिफ संबंधित अपील को वापस करते हुए नई अपील दायर करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. विद्युत अधिनियम की धारा 64 3 के अनुसार विद्युत नियामक आयोग को सुनवाई के बाद को अपील को स्वीकार करेगा या अपील निरस्त करने का अधिकार है. आयोग को केवल निष्पक्षता से निर्णय लेने का अधिकार है, जबकि उन्होंने टैरिफ संबंधित दायर अपील को वापस कर दिया.

मनमाने तरीके से 65 निजी अस्पतालों के संचालन की स्वीकृति, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब के लिए अंतिम मौका दिया

एकलपीठ ने याचिका खारिज की : इसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. एकलपीठ ने याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि टैरिफ अपील की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर दी है. एकलपीठ ने अपने आदेश में निर्देश जारी किये थे कि याचिकाकर्ता की आपत्ति पर विचार करते हुए अंतिम निर्णय लिया जाए. उक्त आदेश के प्रति के साथ याचिकाकर्ता ने नियामक आयोग को पत्र लिखा था. नियामक आयोग को पत्र लिखने के बावजूद याचिकाकर्ता ने उसी आदेश के खिलाफ अपील दायर कर दी. (01 lakh lakh fine on lawyer)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.