मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंदिरा बेदी-राज कौशल का MP से है खास Connection!

By

Published : Jun 30, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 1:14 PM IST

मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल का मध्यप्रदेश के जबलपुर से ऐसा नाता रहा है जो दिलों से जुड़ा है. इस नाते की वजह है प्यारी सी तारा.

mandira Bedi
मंदिरा बेदी संग राज कौशल

भोपाल।बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और छोटे परदे की शांति मंदिरा बेदी के पति का निधन हो गया है. मौत की वजह कार्डियेक अरेस्ट बताई जा रही है. बेदी- कौशल परिवार का मध्य प्रदेश से गहरा नाता है. पिछले साल यानी 2020 में ही उन्होंने एक बेटी adopt की जिसका नाम तारा रखा गया है. 4 साल की तारा का संबंध जबलपुर के नजदीक के ही एक गांव से है.

पिछले साल ही दशहरे पर लिया था गोद

पिछले वर्ष ही उन्होंने बताया था कि उन्होंने जबलपुर के नजदीक से बेटी को गोद लिया है. उन्होंने परिवार की एक प्यारी सी तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, "यह हमारे पास एक दुआ की तरह आई हैं, हमारी छोटी बेटी, तारा. चार साल से थोड़ी ज्यादा, जिसकी आंखें सितारों की तरह चमकती हैं. वीर की बहन. घर में आप सभी के साथ इनका स्वागत है. बाहें फैलाकर इन्हें प्यार दें. खुशकिस्मत हैं, ब्लेस्ड हैं और शुक्रिया करते हैं. तारा बेदी कौशल, हमारे परिवार का हिस्सा 28 जुलाई, 2020 में बनीं."

मंदिरा बेदी ने जो फोटो शेयर की थी, उसमें वह पति और बेटे संग नजर आईं थीं. सभी ने व्हाइट आउटफिट्स पहने हुए थे. इस तस्वीर पर बॉलीवुड सेलेब्स मंदिरा और उनके परिवार को बधाई भी दी थी.

और जबलपुरी तारा पर आया था दिल

मंदिरा बेदी ने पिछले साल ही बताया था कि अपनी तारा को पाने के लिए उन्होंने खासी मशक्कत की थी. प्रोड्युसर पति राज कौशल (Producer Raj Kaushal) पहले जबलपुर पहुंचे थे. कानूनी औपचारिकता पूर्ण करने के लिए. बच्ची को लेकर उत्साहित मंदिरा और उनके बेटे वीर मुंबई से प्राइवेट जेट के जरिए अपनी तारा को लेने वहां पहुंचे. अपने भावों को जाहिर करते हुए मंदिरा ने तब बताया था कि वो और उनके पति काफी दिनों से एक बच्चे को गोद लेना चाहते थे. अपने बायोलॉजिकल सन (Biological Son) 9 साल के वीर के लिए हम एक ऐसा बच्चा चाहते थे जो उम्र में बेटे से ज्यादा छोटा ना हो. हमें लगता था कि अगर ये फासला बड़ा होगा तो दोनों में सामंजस्य बिठाना मुश्किल होगा. हमें लगता था कि दोनों की उम्र में ज्यादा फासला नहीं होना चाहिए. इसलिए दुधमुंहे बच्चे की बनिस्बत हमने तारा को चुना. मंदिरा ने बताया था कि तारा शुरूआत में जबलपुरी ही बोलती थी लेकिन फिर उसे घर में अंग्रेजी पढ़ाई जाने लगी.

मंदिरा ने बताया था कि कैसे तारा के साथ आत्मीयता बढ़ाने के लिए पूरे परिवार ने कोशिश की. वीडियो कॉल के जरिए वो लगातार सम्पर्क में बने रहे. मंदिरा ने बताया था कि तारा उनसे बार बार पूछती थी कि आप मुझे लेने कब आ रहे हो?

और इस तरह पकड़ी मध्यप्रदेश का राह

मंदिरा ने बताया था कि तीन साल पहले ही उन्होंने adoption के लिए एप्लाई कर दिया था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान एक छोटे बच्चे की कमी खलने लगी. हमने अपने Adoption Application के साथ दोबारा सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (CARA) के दर पर दस्तक दी. तब हमें एहसास हुआ कि इंतजार की अहम वजह हमारे प्राथमिकताएं हैं. हमने पहले तीन अलग-अलग राज्यों को चुना था. चूंकि हम अपने दोनों बच्चों में उम्र का फासला ज्यादा नहीं चाहते थे सो हमारी तलाश मुकम्मल नहीं हो पा रही थी. हमने फिर इसमें परिवर्तन किया और एक हफ्ते के भीतर हमें मध्यप्रदेश के जबलपुर से खुशखबरी मिल गई. हमारी तलाश खत्म हो गई.

49 साल के राज कौशल का निधन

49 साल के राज कौशल का बुधवार सुबह निधन हो गया था. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. राज ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मों, 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' का निर्देशन भी किया. राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है.

राज इंडस्ट्री के जानेमाने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. राज के निधन की खबर से उनके दोस्त और सेलेब्स सदमे में हैं. अमोल पारशर, रोशन अब्बास, रोनित रॉय, टिस्का चोपड़ा समेत तमाम सेलेब्स ने राज के निधन पर दुख ज़ाहिर किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.सुबह 11 बजे राज की अंतिम यात्रा निकाली गई जिसकी फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं.

राज की अंतिम यात्रा की फोटोज़ और वीडियो काफी भावुक करने वाली हैं. इनमें मंदिरा अपने दोस्त रोनित रॉय के गले लगकर फूट-फूटकर रोती नज़र आ रही हैं, वहीं रोनित लगातार उन्हें संभालते दिख रहे हैं.

Last Updated : Jun 30, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details