मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur दुबई से बोगस ट्रांजक्शन कर रहा सट्टा किंग सतीश सनपाल, जारी है लुकआउट सर्रकुलर नोटिस

By

Published : Dec 21, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 7:05 PM IST

दुबई में बैठकर MP में सट्टे का कारोबार करने वाले सतीश सनपाल (Satta king Satish Sanpal) का एक कारनामा उजागर हुआ है. उसने 13 बोगस कंपनियों के जरिए 1000 करोड़ का (Manipulated 1 thousand crores) हेरफेर किया है. उसने पुलिस की नींद उड़ा दी है. सट्टा किंग के नाम से मशहूर सतीश संपाल ने अरबों का व्यापार शैल कंपनियों के माध्यम से कर दिया. जिसकी परत दर परत अब खुलती जा रही है. शहर के तीन थाना क्षेत्रों मदन महल ,ओमती और लॉर्डगंज में दर्ज मुकदमों के जांच में पता चला कि सतीश पाल ने 13 बोगस कंपनियों के जरिए ये कारनामा किया है.

Satta king Satish Sanpal
सट्टा किंग सतीश सनपाल ने 13 बोगस कंपनियों के सहारे किया 1 हजार करोड़ का हेरफेर

जबलपुर। सतीश सनपाल ने ये रकम संभवतः दुबई या अन्य ठिकानों पर भेज दी है. इस पूरे मामले में सतीश सनपाल, उसके चाचा समेत कुल 5 आरोपियों पर पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज कर ली है. एक-एक कर जो खुलासे हो रहे हैं, वह एक बड़े हवाला रैकेट की ओर इशारा करते हैं. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा बनाई गई एसआईटी की टीम ने अब तक जो जांच की है, उसमें 13 शैल कंपनियां सतीश और उनके परिवार जनों के नाम पर दर्ज पाई गईं.

सट्टा किंग सतीश सनपाल ने 13 बोगस कंपनियों के सहारे किया 1 हजार करोड़ का हेरफेर

ऐसे खुली फर्जी कंपनियों की पोल :इन कंपनियों का रजिस्ट्रेशन तो पेपरों पर था लेकिन भौतिक सत्यापन पर पता चला कि ऐसी कोई कंपनियां अस्तित्व में थी ही नहीं. जिस प्रकार से जांच में खुलासे हो रहे हैं वह अब ईडी या आयकर विभाग को जांच में शामिल करने की ओर इशारा करते हैं. करीब 3 से 4 सालों के अंतराल में सट्टा और हवाला से जुड़े कई मामलों के तार सतीश सनपाल से जुड़ चुके हैं लेकिन आज तक वो पुलिस रडार से बाहर है. जिला पुलिस द्वारा लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है और जल्द प्रयास किए जा रहे हैं कि सतीश सनपाल की गिरेबां तक जांच एजेंसियां पहुंच सकें.

सट्टा किंग सतीश सनपाल ने 13 बोगस कंपनियों के सहारे किया 1 हजार करोड़ का हेरफेर

जबलपुर: क्रिकेट सट्‌टा किंग सतीश सनपाल के घर पर चला बुलडोजर, 6 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त

बढ़ सकता है आंकड़ा :सट्टा का फलता फूलता और पनपता अवैध व्यापार ना केवल जबलपुर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में फैला हुआ है, जिसका कर्ताधर्ता सतीश सनपाल है. अब तक चर्चा में बने सतीश पाल पुलिस गिरफ्त से कोसों दूर है लेकिन दुबई में बैठे-बैठे भी वह अरबों के बोगस ट्रांजेक्शन को करने में सक्षम है. यह सब करने में सतीश और उसके गुर्गों का एक बड़ा हाथ है, जिसे एक-एक कर पुलिस बेनकाब कर रही है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि आने वाले दिनों में उम्मीद की जा रही है कि बोगस ट्रांजैक्शन का यह आंकड़ा और कई अरब का हो सकता है.

Last Updated : Dec 21, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details