मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur News: युवक से साढ़े 3 किलो सोने के गहने जब्त, कीमत सवा 2 करोड़ रुपये, पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 10:26 AM IST

मध्यप्रदेश विधासनभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में है. जगह-जगह पुलिस बैरिकेटिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहन एवं लोगों की सघन जांच कर रही है. इसी बीच जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से सवा दो करोड़ रुपए कीमत के करीब साढ़े तीन किलो सोने के जेवरात जब्त किए हैं.

Jabalpur police seize huge gold jewelery
युवक से साढ़े 3 किलो सोने के गहने जब्त

युवक से साढ़े 3 किलो सोने के गहने जब्त

जबलपुर।भारी मात्रा में सोना जब्त होने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला आयकर विभाग को दी है. बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस का चेकिंग अभियान भी तेज हो गया है. जहां पुलिस हर आने जाने वाले वाहनों से लेकर हर शख्स की जांच कर रही है. इसी बीच जबलपुर की गढ़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शख्स इंदौर से बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात लेकर जबलपुर आया है.

बैग में मिला सोना :सूचना मिलते ही गढ़ा पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए ऑटो को रोककर उसमें बैठे युवक के बैग की की जांच की तो बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात मिले. जब पुलिस द्वारा युवक से इनके दस्तावेज मांगे गए तो वह बिल दिखाने में असमर्थ रहा. इसके बाद गढ़ा पुलिस ने इस मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आयकर विभाग को दी. निर्वाचन विभाग एवं आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, जो युवक से पूछताछ कर रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

दस्तावेज नहीं दिखा सका युवक :नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा डीपी सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए युवक इंदौर के अन्नपूर्णा नगर का रहने वाला है. जिसने पूछताछ में अपना नाम 38 वर्षीय सौरभ जैन बताया है. फिलहाल युवक के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं. पुलिस का कहना है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव होना है. जिसके लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details