मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur : विक्षिप्त युवक की बेरहमी से मारपीट, हाथ-पैर बांधकर अपहरण, हत्या की आशंका

By

Published : Mar 6, 2023, 10:54 AM IST

Jabalpur Brutally assaulted youth abducted
विक्षिप्त युवक से बेरहमी से मारपीट अपहरण हत्या की आशंका

जबलपुर जिले में हरियाणा के दबंगों ने जबलपुर में एक युवक का अपहरण कर लिया. सर्चिंग के दौरान पुलिस को फार्म हाउस में गांजे के लहलहाते पेड़ मिले. हरियाणा से खेती किसानी करने मध्यप्रदेश आए दबंगों द्वारा एक ग्रामीण के हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए अगवा करने से जिले के चरगवां के धरती कछार गांव में खासा आक्रोश है. ग्रामीणों को आशंका है कि युवक की हत्या कर दी गई है.

विक्षिप्त युवक से बेरहमी से मारपीट अपहरण हत्या की आशंका

जबलपुर।युवक के अपहरण से गुस्साए ग्रामीण पिछले 6 दिनों से सड़कों पर उतर आए हैं और हाथों में लाठी-डंडे लेकर थाने तो कहीं फार्महाउस का लगातार घेराव कर रहे हैं. ये ग्रामीण अगवा किए गए युवक को बरामद किए जाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, यह पूरी घटना जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र के धरती कछार गांव की है. यहां हरियाणा के एक व्यापारिक समूह द्वारा 70 एकड़ जमीन में खेती की जा रही है. आरोप लग रहे हैं कि इसी समूह से जुड़े दबंगों ने गांव के रहने वाले मानसिक विक्षिप्त फुल्लू बर्मन के हाथ-पैर बांधकर अगवा कर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की.

हत्या करने की आशंका :ग्रामीणों को अंदेशा है कि दबंगों ने फुल्लू के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसकी हत्या भी की है. इसी बात को लेकर ग्रामीण लगातार आगबबूला हो रहे हैं . पुलिस ने आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ तथ्य मिलने के बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि दबंगों ने युवक की हत्या कर उसकी लाश नदी में फेंकी है. इसी संदेह के आधार पर पुलिस गोताखोरों की मदद से लाश ढूंढ़ने की कवायद भी विगत तीन दिन से कर रही है. पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े करते हुए जब ग्रामीणों ने दबंगों के खेत में भी दबिश दी, जहां बड़ी तादाद में गांजे के लहलहाते पेड़ भी मिले हैं.

छह लोगों ने किया अपहरण :पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने गांजे के पेड़ उखाड़ कर पुलिस के हवाले किए और गैरकानूनी धंधों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, फुल्लू बर्मन की छोटी बहन ने बताया कि 6 दिन पहले घर पर वह और उसका भाई फुल्लू बर्मन था. तभी हरियाणा फार्महाउस के प्रमुख विजय, आलोक, वीरेन्द्र, कृष्णा मामू, गोलू, और सुमित घर में गालीगलौज करते हुए उसके भाई फुल्लू बर्मन को पकड़ा और रस्सी से हाथ पैर बांध के मारपीट करते हुए अपने साथ ले गए. तभी रजनी ने इसका विरोध भी किया लेकिन दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी और जबरदस्ती फुल्लू को गाड़ी में डालकर अपने साथ लेकर ले गए.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

विक्षिप्त ने मारा था वाहन में पत्थर :बताया जा रहा है कि फुल्लू बर्मन हल्का मानसिक रूप से विक्षिप्त है और यही वजह हुई कि फुल्लू को एक पत्थर हरियाणा फार्महाउस के मालिक वीरेंद्र गाड़ी में मारना महंगा पड़ गया. जिसके बाद वीरेंद्र और विजय दोनों भाई अपने अन्य चार साथियों के साथ फुल्लू बर्मन के घर पहुंचे और रस्सी से बांधकर जबरदस्ती मारपीट करते हुए अपने साथ उठाकर ले गए. लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी फुल्लू का आज भी कोई सुराग पुलिस को हाथ नही लग रहा. जिसके चलते अब ग्रामीणों में और भी आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है. गांजा मिलने के बाद फार्म हाउस को सील कर दिया गया है. वहां चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि अगर फुल्लू बर्मन की बरामदगी नहीं होती है तो ग्रामीण फार्म हाउस में तोड़फोड़ भी कर सकते हैं. थाना प्रभारी विनोद पाठक का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details