मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर में बैंक मैनेजर ने दलालों से मिलकर ऐसे किया 7 करोड़ का घोटाला, EOW जांच में जुटी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 5:10 PM IST

मध्यप्रदेश में सरकारी योजनाओं के नाम पर बैंक के कर्मचारी बेरोजगार युवाओं के साथ कैसे धोखाधड़ी कर रहे हैं, इसका खेल जबलपुर में देखने मिला. जहां यूनियन बैंक आफ इंडिया के बैंक मैनेजर ने कुछ लोगों के साथ मिलीभगत कर बैंक को तकरीबन 7 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया. जिसके बाद EOW में हुई शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई. Jabalpur bank manager scam Rs 7 crore

bank manager scam of Rs 7 crore
बैंक मैनेजर ने दलालों से मिलकर ऐसे किया 7 करोड़ का घोटाला

बैंक मैनेजर ने दलालों से मिलकर ऐसे किया 7 करोड़ का घोटाला

जबलपुर।जबलपुर के विजय नगर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के तत्कालीन बैंक मैनेजर ने कुछ लोगों के साथ मिलकर बड़ा गबन किया. इसका खुलासा पीड़ित के पास पहुंचे नोटिस के बाद हुआ. शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने विजय नगर यूनियन बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक कमल मिश्रा समेत रेखा ट्रेडिंग कम्पनी की प्रोपराइटर रेखा नायक और सुरेश मतानी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. Jabalpur bank manager scam Rs 7 crore

ऐसे किया घपला :ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज के मुताबिक यूनियन बैंक के तत्कालीन बैंक प्रबंधक कमल मिश्रा ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत रेखा नायक का दस लाख 45 हजार रुपये का लोन और 13 लाख 30 हजार रुपये का कैश क्रेडिट स्वीकृत किया गया. रेखा ने मंडला के ग्राम डोभी में आटा मिल खोलने के नाम पर यह राशि ली. इस मामले में ईओडब्ल्यू ने जब इसकी जांच की, तो वहां आटा मिल नहीं मिली. इतना ही नहीं जिस जगह के लिए लोन स्वीकृत किया गया था, वह जगह विजय नगर शाखा के अधिकार क्षेत्र से बाहर मिली. Jabalpur bank manager scam Rs 7 crore

ALSO READ:

पीएमईजीपी योजना में फर्जीवाड़ा :तत्कालीन बैंक प्रबंधक मिश्रा समेत दलाल सुरेश मतानी ने कई लोगों के आधार कार्ड और पेन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज लिए. जिसके आधार पर बैंक प्रबंधक के साथ मिलकर 25-25 लाख रुपये के पीएमईजीपी योजना और दस लाख का मुद्रा लोन स्वीकृत कर बैंक को चूना लगाया. मामले की शिकायत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेपियर टाउन के उप क्षेत्रीय प्रमुख अमित श्रीवास्तव ने एक अगस्त को ईओडब्ल्यू से की गई. ईओडब्ल्यू ने जांच की तो पता चला कि तत्कालीन बैंक प्रबंधक मिश्रा, दलाल मतानी और रेखा ने मिलकर बैंक को 6 करोड़ 90 लाख रुपये का चूना लगाया. जिसके आधार पर तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. Jabalpur bank manager scam Rs 7 crore

Last Updated : Dec 14, 2023, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details