मध्य प्रदेश

madhya pradesh

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में पहुंची 15 माह की बच्ची की मौत, वजह अज्ञात

By

Published : Mar 29, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 11:15 PM IST

जबलपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. कटनी जिले के रहने वाले मनोहर पटेल 15 माह की बेटी देवांशी पटेल के स्वास्थ्य की अर्जी लगाने के लिए दरबार पहुंचे थे. जहां उसकी मौत हो गई.

baby girl died in katha in jabalpur
धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में बच्ची की मौत

जबलपुर।शहर के पनागर विधानसभा क्षेत्र में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा चल रही है. कथा के दौरान 27 एवं 28 मार्च को दिव्य दरबार लगाया गया था. जहां 28 मार्च को दरबार में लाखों की संख्या में भक्त दरबार में अपनी समस्या लेकर अर्जी लगाने पहुंचे थे. उसी बीच 15 माह की मासूम की अचानक तबीयत खराब हो गई. मासूम को पुलिस वाहन से इलाज के लिए पनागर सीएससी सेंटर ले जाया गया था. जहां से मासूम को विक्टोरिया अस्पताल रैफर किया गया था. चेकअप के दौरान डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में बच्ची की मौत: दरअसल कटनी जिले के ढीमरखेड़ा बांदा गांव के रहने वाले मनोहर पटेल अपनी पत्नी के साथ 15 माह की बेटी देवांशी पटेल के स्वास्थ्य की अर्जी लगाने के लिए दरबार पहुंचे थे. लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि बेटी के लिए लगाने वाली अर्जी उनकी आखिरी अर्जी होगी. मनोहर पटेल सुबह करीब 10 बजे वहां पहुंचे और पंडाल में बैठकर दरबार लगने का इंतजार कर रहे थे. पंडाल में अत्यधिक गर्मी हो रही थी, तभी मासूम की मां बैठे-बैठे रोने लगी और गोद में लेकर मासूम को हला डुला रही थीं. तभी मनोहर ने देखा कि बेटी में कोई हलचल नहीं हो रही है. यह देख कर वहां मौजूद पुलिसकर्मी पीड़ित परिवार के पास पहुंच गए जो उसे लेकर पनागर स्थित अस्पताल पहुंचे. जहां चेकअप के दौरान डाक्टरों ने उन्हें विक्टोरिया ले जाने की सलाह दी. लेकिन तब तक मासूम दम तोड़ चुके थी. मासूम की मौत होने के बाद परिजन उसे अपने घर ढीमरखेड़ा लेकर रवाना हो गए.

Also Read:इन खबरों पर डालें एक नजर

बच्ची के पिता का वीडियो वायरल: वहीं, मासूम देवांशी के पिता मनोहर पटेल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि ''मेरी बच्ची एक साल 3 माह की थी. एक माह पूर्व तबीयत खराब होने के कारण वह बागेश्वर धाम जाकर अर्जी लगाकर आए थे कि बच्ची ठीक हो जाए. लेकिन इसी बीच पता चला कि पनागर में महाराजजी आ रहे हैं तो दर्शन कराने के लिए लेकर आए थे. जब हम दरबार में पहुंचे तो देखा कि बहुत भीड़ हो चुकी थी और पंडाल में बेहद गर्मी बढ़ रही थी उसी बीच मासूम ने दम तोड़ दिया. हलचल नहीं होने के कारण मासूम की मां रोने लगी. जिसके बाद पुलिस कर्मी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बटोरे जाने की सलाह दी, लेकिन मैं उसे वापस अपने गांव लेकर रवाना हो गया'.

पुलिस के पास नहीं हुई शिकायत: फिलहाल मासूम की मौत दम घुटने के कारण बताई जा रही है. वहीं पूरे मामले में उप पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला का कहना है कि ''परिवार के द्वारा अभी तक पूरे मामले में कोई भी शिकायत नहीं की गई है. अगर उनके द्वारा कोई भी शिकायत दी जाती है तो उसकी जांच की जाएगी''.

Last Updated : Mar 29, 2023, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details