मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हाई कोर्ट जज ने पकड़ी पेट्रोल चोरी, 50 लीटर टैंक वाली कार में डाल दिया 57 लीटर पेट्रोल

By

Published : Feb 9, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 5:40 PM IST

पेट्रेल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के दौरान वाहन चालकों को अक्सर गड़बड़ी की आशंका होती है. लेकिन सब चुपचाप झेल जाते हैं. लेकिन जबलपुर में हाई कोर्ट के न्यायाधीश के साथ भी जब ऐसा हुआ तो हड़कंप मच गया. कार की फुल टैंक क्षमता 50 लीटर है लेकिन पेट्रोल पंप वाले ने उसमें 57 लीटर पेट्रोल भरना दर्शाया.

High Court judge caught petrol theft
हाई कोर्ट जज ने पकड़ी पेट्रोल चोरी

हाई कोर्ट जज ने पकड़ी पेट्रोल चोरी

जबलपुर। कोरोना काल के दौरान नकली रेमडेसिविर मामले में मुख्य आरोपी रहे सरबजीत सिंह मोखा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उनके पेट्रोल पंप सिटी फ्यूल्स से एक न्यायाधीश द्वारा कार में तय सीमा से अतिरिक्त पेट्रोल डालने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. फिलहाल नापौल विभाग ने पेट्रोल पंप सील कर दिया है. पेट्रोल पंप की मशीनों के सत्यापन तक यहां पेट्रोल व डीजल की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. मामला उस वक्त उजागर हुआ जब हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश अपनी क्रेटा कार लेकर पेट्रोल भरवाने के लिए इस पेट्रोल पम्प पर गए.

फुल टैंक से ज्यादा पेट्रोल डालना बताया :कार में पेट्रोल फुल टैंक करने के निर्देश पर पेट्रोल पंप कर्मचारी ने रिफिल किया. जब कार को फुल किया जा रहा था, उस वक्त मीटर का कांटा 50 लीटर से अधिक पहुंचा और अंत में 57 लीटर पेट्रोल गाड़ी में डालने का हिसाब बना. इस बीच कार में बैठे न्यायाधीश का माथा चकरा गया. क्योंकि गाड़ी में पेट्रोल की कुल सीमा 50 लीटर थी. ऐसे में क्षमता से अधिक पेट्रोल गाड़ी में डाले जाने पर न्यायाधीश को शंका हुई और उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की. न्यायाधीश की शिकायत पर नापौल विभाग का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और मशीनों की प्राथमिक जांच की.

हाई कोर्ट जज ने पकड़ी पेट्रोल चोरी

पेट्रोल पंप वाले कर रहे थे घपलेबाजी: SDM ने किया सील

पेट्रोल पंप सील किया :इसके बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है. सभी मशीनों का सत्यापन होने के बाद ही इस पेट्रोल पंप में डीजल या पेट्रोल की बिक्री दोबारा शुरू हो पाएगी. इस मामले में उप नियंत्रक नापतौल विभाग एसके उइके ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि इस पूरे घटनाक्रम में सबसे जो बड़ा चेहरा सामने आया है, वह है सरबजीत सिंह मोखा, जो लगातार विवादों में रहा है. नकली रेमडेसिविर मामले में मुख्य आरोपी का यह पेट्रोल पंप उनके अस्पताल के कुछ ही दूरी पर संचालित होता है. ऐसे में विभाग अब यह देखेगा कि क्या गड़बड़ी तकनीकी स्तर पर थी या कोई कारस्तानी की गई. जांच में अभी प्राथमिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऐसे में बारीकी से पूरे पेट्रोल पंप में मौजूद मशीनों की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 10, 2023, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details