मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CM Shivraj Campaign Jabalpur: शिवराज ने कमलनाथ को बताया शिकारी, रोड शो के दौरान जेबकतरों ने कई लोगों की जेब कटी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 2:43 PM IST

जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया. शिवराज ने पनागर कैंट उत्तर मध्य और पश्चिम विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि कमलनाथ और तरुण भनोट शिकारी हैं. यदि ये सरकार में आए तो सबसे पहले लाड़ली बहना योजना बंद करेंगे. सीएम के रोड शो के दौरान एक व्यापारी की जेब कट गई. उसकी जेब में 40 हजार थे. कुछ और लोगों की भी जेब कटी. CM Shivraj Campaign Jabalpur

CM Shivraj Campaign Jabalpur
मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ को बताया शिकारी

मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ को बताया शिकारी

जबलपुर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सबसे पहले सिहोरा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करना था लेकिन वह जबलपुर पहुंचने में लेट हो गए. इसलिए उन्होंने सबसे पहले पनागर में रोड शो किया और सभा को संबोधित किया. इसके बाद भी सीधे जबलपुर की कैंट विधानसभा सीट पहुंचे. कैंट में उन्होंने एक और रोड शो किया. फिर जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा सीट में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने जबलपुर की पूर्व विधानसभा में एक सभा को संबोधित किया. रात में 10 बजे के ठीक पहले उन्होंने जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में गुप्तेश्वर के पास सभा को संबोधित किया. CM Shivraj Campaign Jabalpur

रोड शो में घुस गया सांड़ :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के दौरान आम लोगों से मिलने में कोई परहेज नहीं कर रहे हैं. कैंट में जैसे ही उनका चुनाव प्रचार शुरू हुआ तो उन्हें किसी ने चाय दी. उन्होंने तुरंत चाय का कप उठाया और चलते रथ पर भी चाय पीने लगे. थोड़े ही आगे बढ़े थे कि शिवराज सिंह चौहान के काफिले के बीच में एक सांड़ आ गया, जिसको कार्यकर्ताओं ने अलग किया. रोड शो जबलपुर के सदर इलाके में भी हुआ. इस रोड शो के दौरान कई लोगों की जेब कट गई. एक पत्रकार की भी जेब कट गई. एक दुकानदार अपनी दुकान के बाहर खड़े होकर रोड शो देख रहा था. इसी समय उसकी जेब से जेबकतरे ने ₹40 हजार रुपये चुरा लिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

बगावत शांत करने की कोशिश :शिवराज सिंह ने उत्तर मध्य विधानसभा में सम्मेलन को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अंदर मची बगावत को शांत करने की कोशिश की. दरअसल, इस विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए हैं. इस विधानसभा क्षेत्र के बाकी भारतीय जनता पार्टी के नेता अभिलाष को अपना नेता स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. इसलिए मुख्यमंत्री ने इन सभी लोगों को स्टेज पर बुलाकर अभिलाष के साथ खड़े होने की बात कही. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी भले ही इस बार शिवराज सिंह के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन खुद शिवराज सिंह चौहान इसको मानने को तैयार नहीं है और भी अपने भाषणों में इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि उनकी ही सरकार बनेगी और वही मुख्यमंत्री बनेंगे. CM Shivraj Campaign Jabalpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details