मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तुलसी सिलावट ने ETV भारत से की खास बातचीत, कहा- सांवरे की जनता 'शिव' और 'ज्योति' के हित में लेगी फैसला

By

Published : Nov 3, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 8:10 AM IST

उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र जाने से पहले बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने अपने घर में पूजा पाठ किया. घर से निकलने के दौरान बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'आज सांवरे की जनता मध्यप्रदेश के हित में और 'शिव' और 'ज्योति' के हित में फैसला लेगी'.

tulasi silavat
तुलसी सिलावट

इंदौर। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है. 28 विधानसभा सीटों के लिए कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. उपचुनाव में प्रदेश की हॉट सीट माने जाने वाली सांवेर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने मतदान केंद्र पर जाने से पहले सुबह अपने घर पर पूजा पाठ की. जिसके बाद वे मतदान केंद्र के लिए निकले. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रहीं.

तुलसी सिलावट ने की पूजा पाठ

घर से निकले तुलसी सिलावट

घर से निकलने के दौरान बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि, आज सांवरे की जनता मध्यप्रदेश के हित में और 'शिव' 'ज्योति' के हित में फैसला लेगी. वहीं उन्होंने दावा किया कि, 'बीजेपी का कमल का फूल पूरे प्रदेश में खिलेगा'. वहीं वोटिंग प्रतिशत को लेकर उन्होंने कहा कि, 'मध्यप्रदेश की जनता में वोट करने के लिए उत्साह है और लोग मतदान देने के लिए बड़ी संख्या में अपने घर से निकलेंगे'. उनका कहना है कि 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार को स्थाई रखने के लिए, मध्यप्रदेश में विकास और प्रगति के लिए यह चुनाव पूरे भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है'.

तुलसी सिलावट का दावा

सिलावट का शपथ पत्र

भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के पास कुल चल संपत्ति 50 लाख 97 हजार रुपए और अचल संपत्ति 6 करोड़ 8 लाख रुपए की है. उनकी पत्नी के नाम पर 40 लाख 89 हजार रुपए की चल और 2 करोड़ 54 लाख रुपए अचल संपत्ति है.

यहां थी तुलसी के पिता की सब्जी की दुकान

दरअसल भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट पैतृक रूप से सब्जी विक्रेता रहे हैं. खुद तुलसी सिलावट भी अपनी पारिवारिक दुकान पर इंदौर के छावनी इलाके में सब्जी बेचते थे. तुलसी सिलावट के पिता ठाकुर दीन की सब्जी की दुकान थी. जहां तुलसी सिलावट भी सब्जी बेचते थे. इसके अलावा वे ठेले पर सब्जी बेचने में भी कोई गुरेज नहीं करते थे.

सांवेर में तीन हजार से ज्यादा का सुरक्षा बल तैनात

इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने सांवेर चुनाव को देखते हुए एक रोड मैप तैयार किया है. इस रोडमैप के मुताबिक पुलिस ने सांवेर विधानसभा को 39 सेक्टरों में बांट दिया है, वहीं चुनाव को देखते हुए तीन हजार से अधिक का बल सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं. वहीं कई कंपनियां भी बाहर से आई हुई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी सीआईएसएफ जैसी कंपनियों को तैनात किया गया है. इसी के साथ गोवा पुलिस भी सांवेर उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी. इस तरह से कुल तीन हजार के आसपास का बल सांवेर उपचुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए हैं.

Last Updated : Nov 3, 2020, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details