मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सागर में गायब हुए युवक का शव बावड़ी में मिलने से सनसनी, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 1:55 PM IST

सागर में चार दिन से गायब युवक का शव बावड़ी में मिलने के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जा रहे लोगों ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसको तलाशने में लापरवाही की. अगर पुलिस सक्रिय हो जाती तो उसकी जान बच जाती. Sagar murder news

Sagar murder news
सागर में गायब हुए युवक का शव बावड़ी में मिलने से सनसनी

सागर में गायब हुए युवक का शव बावड़ी में मिलने से सनसनी

सागर।युवक चार दिन पहले एक शादी में गया था और घर लौटकर नहीं आया था. युवक के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई. लेकिन पुलिस ने युवक की तलाश में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. चार दिन बाद युवक का शव बावड़ी में मिला. पुलिस का कहना है कि मृतक युवक पर कटर से हमले करने के आठ मामले दर्ज थे. शादी समारोह में शराब के नशे में डीजे पर नाचने को लेकर युवक और उसके साथियों के विवाद के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं. Sagar murder news

अंतिम संस्कार ना करने पर अड़े परिजन :शहर की मोतीनगर थाना पुलिस ने 15-16 दिसंबर की दरमियानी रात राज ठाकुर के परिजनों की बात सुन ली होती, तो शायद ये घटना नहीं घटती. युवक के लापता होते ही परिजन लगातार थाने जाकर तलाश के लिए गुहार लगाते रहे. इसी से नाराज परिजन बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ना ले जाकर जाकर मोती नगर थाने पहुंच गए और चक्का जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. शहर की प्रमुख सड़क पर जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तत्काल मोती नगर थाने पहुंचे और काफी सम़झाइश के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए. Sagar murder news

क्या है मामला :दरअसल 15 दिसंबर को रात पंतनगर रहने वाला 22 साल का राज ठाकुर करीब 10 बजे मोतीनगर थाना के पास ही एक गार्डन मे शादी में गया था, लेकिन काफी देर तक जब घर वापस लौटकर नहीं आया. उसके साथ शादी में गए दूसरे युवक घर पहुंच गए, लेकिन जब राज ठाकुर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने काफी तलाश की और थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी. 19 दिसंबर को युवक का शव नए बस स्टैंड के पास एक बावड़ी में मिला. Sagar murder news

गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

ALSO READ :

सीसीटीवी फुटेज मिले :परिजनों का आरोप है कि शादी में राज का कुछ लड़कों से विवाद हुआ था और उन्हीं लोगों ने राज को मारकर बावड़ी में फेंक दिया. इस मामले में सीएसपी यश बिजौरिया का कहना है कि मैरिज गार्डन के सीसीटीवी फुटेज में झगडे के फुटेज मिले हैं. मृतक युवक पर कटर से हमले के 8 मामले दर्ज हैं. झगड़े में दिख रहे दूसरे युवकों पर ऐसे ही मामले दर्ज हैं. शादी में हुए झगड़े के बाद युवक कहां और किसके साथ गया, पुलिस ये पता लगाने में जुटी है. Sagar murder news

ABOUT THE AUTHOR

...view details