मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीजेपी के बल्लेबाज विधायक का भारत जोड़ो यात्रा पर तंज, बोले-राहुल को कई गंभीरता से नहीं लेता

By

Published : Oct 31, 2022, 5:35 PM IST

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है. सरदार पटेल की जयंती पर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कई देशों में ऊंचे पदों पर आसीन भारतीयों की जमकर तारीफ की. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता. (Akash Vijayvargiya targets Rahul Gandhi) (Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary) (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra)

akash vijayvargiya targets rahul gandhi
आकाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर तंज

इंदौर। बल्लेबाज विधायक आकाश विजयवर्गीय हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यह तो हास्यपद लगता है कि कोई व्यक्ति भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहा है. भारत तो पहले से ही जुड़ा हुआ है. कांग्रेस जब थी तो निश्चित तौर पर भारत विभिन्न जातियों में बटा हुआ था, लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं. तब से भारत एक ही है साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में उन्होंने विभिन्न देशों में ऊंचे पदों पर बैठे भारतीयों की जमकर प्रशंसा की है. (Akash Vijayvargiya targets Rahul Gandhi) (Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary)

आकाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर तंज

राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता: बीजेपी विधायक ने भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. वहीं भारत जोड़ो यात्रा का कहीं पर भी कोई प्रभाव आने वाले दिनों में नहीं पड़ेगा. विधायक आकाश ने कहा कि भारत तो पहले भिन्न-भिन्न जातियों में बटा हुआ था. कोई दलित कोई ब्राह्मण, क्षत्रिय में बटा हुआ था और कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के चलते विभिन्न-विभिन्न जातियों को आपस में बांटे रखती थी, लेकिन जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं उसके बाद से भारत एक हुआ है और भारत तो एक ही है. जिस तरह से राहुल गांधी भारत जोड़ो नाम से यात्रा निकाल रहे हैं, उनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है. बता दें आने वाले दिनों में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश भी आने वाली है. उसको लेकर कांग्रेस जहां तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं बीजेपी नेताओं ने यात्रा को लेकर कई तरह के बयानबाजी शुरू कर दी है.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बोले आकाश

Bharat Jodo Yatra पर कमल पटेल का तंज, कांग्रेस खुद काे जोड़ ले, कार्यकर्ताओं में चल रहा पार्टी छोड़ो अभियान

अंग्रेजो को लेकर यह कहा:वहीं बल्लेबाज विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर यह कहा कि एक समय ऐसा था भी जब मुट्ठी भर अंग्रेजों ने आकर हमारे देश पर कब्जा कर लिया था. तब सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे लोगों ने फूट डालो राज करो जो अंग्रेजो की नीति थी. उसका विरोध करते हुए सारे राजाओं से चर्चा कर अलग-अलग राज्यों से बात करते हुए पूरे देश को एक किया और देश को अखंड किया. आज उसी का परिणाम है कि जो लोग भारतीयों को तुच्छ समझते थे. उस देश का प्रधानमंत्री हमारा भारतीय ऋषि सुनक जो कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं. इसके अलावा भी माइक्रोसॉफ्ट गूगल ट्विटर जैसे बड़े पदों पर बैठे लोग भी भारतीय हैं. भारतीयों ने पूरे विश्व में अपना नाम कमाया है और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे लोगों और नरेंद्र मोदी जैसे लोगों को इसका श्रेय जाता है. (Akash Vijayvargiya targets Rahul Gandhi) (Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary) (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra)

ABOUT THE AUTHOR

...view details