मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोकीन ड्रग: आरोपी हेमंत शाह के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुटी पुलिस

By

Published : Mar 27, 2021, 1:50 AM IST

इंदौर आईजी हरि नारयण चारी मिश्र ने बताया कि इंदौर पुलिस ने हेमंत शाह की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है.

IG Hari Narayan Chari Mishra
आईजी हरि नारयण चारी मिश्र

इंदौर। एनसीबी की टीम ने पिछले दिनों इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के ड्रग्स तत्कार हेमंत शाह के घर पर जांच पड़ताल की थी. पिछले दिनों आरोपी हेमंत शाह के घर पर जांच पड़ताल के लिए टीम पहुंची थी. उसकी मां और उसकी बहन से घंटों पूछताछ कर विभिन्न तरह के दस्तावेज लेकर रवाना हो गई. अब इंदौर पुलिस भी उस पूरे मामले में जांच पड़ताल की बात कर रही है. इसी के साथ विभिन्न तरह के ड्रग तस्करी में उसकी उपस्थिति की जांच में की जा रही है.

ड्रग तस्कर हेमंत शाह

ड्रग्स तस्करी करने के मामले में एनसीबी की टीम ने ड्रग तस्कर हेमंत शाह को गिरफ्तार किया है. एनसीबी की टीम लगातार उसे पूछताछ करने में जुटी हुई है और पूछताछ के बाद उसने अपने घर का पता इंदौर का बताया है जिसके बाद एनसीबी की टीम पिछले दिनों इंदौर पहुंची और यहां पर उसकी मां और उसकी बहन से घंटों पूछताछ की. इसी के साथ उसके जो दो फ्लैट है. वहां पर कुछ दस्तावेज भी एनसीबी की टीम ने खंगाले और उन्हें अपने साथ लेकर गई है. जिस तरह से एनसीबी की टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं इंदौर पुलिस भी पूरे मामले को लेकर जागृत हुई है और अब जांच की बात कर रही है.

आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुटी पुलिस

डकैती का मास्टरमाइंड निकाला नौकर, तीन करोड़ नगद सहित तीन किलो सोना बरामद

पुलिस खंगाल रही है हेमंत शाह की कुंडली

इंदौर आईजी का कहना है कि पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने भी स्थानीय स्तर से लेकर अन्य प्रदेशों के भी कई ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. उन ड्रग्स तस्करों के आपराधिक रिकॉर्ड के साथ ही हेमंत शाह और ड्रग्स तस्करी में पकड़े गए ड्रग्स तस्करों के भी आपस में संबंध खंगाले जा रहे हैं. यदि किसी भी आरोपी का हेमंत शाह से सम्बन्ध सामने आएगा तो निश्चित तौर पर हेमंत शाह को भी जांच पड़ताल के लिए इंदौर लाया जाएगा. फिलहाल शुरुआती तौर पर पुलिस का कहना है कि पूरे ही मामले में मुंबई, राजस्थान, गुजरात और अन्य जगहों पर इंदौर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों को पकड़ा था. उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही हेमंत शाह से उनके कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं यदि किसी भी प्रकार का हेमंता शाह से कनेक्शन सामने आया तो निश्चित तौर पर हेमंत शाह को भी इंदौर पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आएगी.

संलिप्तता रही तो प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा आरोपी

फिलहाल इस पूरे मामले में इंदौर आईजी का कहना है कि हेमंत शाह का इंदौर पुलिस ने जिन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. उनसे कनेक्शन खंगाला जा रहा है यदि किसी भी आरोपी से या इंदौर शहर में ड्रग्स तस्करी से संबंधित उसके खिलाफ कोई सा भी प्रकरण सामने आएगा तो निश्चित तौर पर उस को प्रोडक्शन वारंट के तहत इंदौर लाया जाएगा और फिर उससे पूछताछ की जाएगी.

बॉलीबुड पर नहीं ड्रग्स माफिया पर है पुलिस का फोकस

इंदौर आईजी का कहना है कि जिस तरह से इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स तस्करो के खिलाफ इस मुहिम की शुरुआत की थी. उस मुहिम में अभी तक पुलिस ने 30 से अधिक ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और यह मुहिम लगातार जारी रहेगी. वहीं जिस तरह से कोकीन माफिया हेमंत शाह की संलिप्तता सामने आ रही तो निश्चित तौर पर हेमंत शाह के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड को इंदौर पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है. यदि उससे संबंधित कोई सा भी अपराध सामने आया तो निश्चित तौर पर उसे पुलिस के द्वारा इंदौर लाया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी. वहीं इंदौर आईजी से जब पूछा गया कि जिस तरह से ड्रक्स में बॉलीवुड कनेक्शन सामने आ रहा है तो उसको लेकर इंदौर आईजी का कहना है कि इंदौर पुलिस का फोकस ड्रग्स माफिया है और ड्रग्स के साम्राज्य को किस तरह से ध्वस्त किया जाए यह पहला टास्क पुलिस का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details