मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इदौंर में नशे के लिए मोबाइल लूट की वारदात के मामले में पुलिस की कार्रवाई, इधर फूड डिलीवरी बॉय की बाइक में लगाई आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 2:43 PM IST

Indore Crime News: पुलिस ने लूट-चोरी और तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए, आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एमआईजी थाना इलाके में युवक ने पुरानी रंजीश के चलते फूड डिलीवरी बॉय की बाइक में आग की घटना को अंजाम दिया. पुलिस सभी मामले में जांच में जुटी हुई है.

Indore Crime News
मध्यप्रदेश वारदात न्यूज

इंदौर। शहर में नशे और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मोबाइल चोरी और लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया. इनके पास से 17 मोबाइल जप्त किए गए हैं, वहीं पुलिस ने पकड़े दोनों ही बदमाशों से अन्य चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है. मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके के चोइथराम मंडी का है. मुंगेर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को पकड़ा गया.

इनके पास थैली में रखे हुए 17 मोबाइल जप्त किए गए हैं. इनकी 3 लाख से ज्यादा कीमत है. युवकों का नाम गणेश और भूरा उर्फ अशोक है, जो कि दोनों ही युवक गड़बड़ी पुलिया के नजदीक मल्टी के रहने वाले हैं. पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि नशे और अपनी आवश्यकताओं को पूर्ति करने के लिए वह चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. इन महंगे मोबाइलों को कम दामों में बेचकर अपने नशे की लत को पूरा करते थे.

फिलहाल, पुलिस अब इन बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जो लूट हुए मोबाइल है. उन्होंने कहां पर खपाए है, तो वहीं अन्य कई चोरी और लूट के मोबाइल बरामद होने की आशंका है. इनमें मुख्य आरोपी भूरा उर्फ अशोक पर 6 अपराध दर्ज हैं. वहीं अन्य एक युवक के अपराधों की जांच की जा रही है.

आगजनी की घटना: शहर में एक अन्य घटना भी सामने आई. एमआईजी थाना क्षेत्र में युवक द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर फूड डिलीवरी बॉय की बाइक में आग जानी की घटना को अंजाम देने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने पूरा मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के देव नगर का है. जहां पर रहने वाले धर्मेंद्र यादव नामक फरियादी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई की, उनके दो पहिया वाहन में बदमाश द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है.

पूरे मामले में पुलिस ने फुटेज के आधार पर प्रकरण दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है, तो वही बताया जा रहा है कि फरियादी धर्मेंद्र फूड डिलीवरी का काम करते हैं. बीती रात को उन्होंने नौकरी पर से आकर अपना वाहन घर के बाहर खड़ा किया था. वह जिस मकान में पहले किराए से रहते थे, उसी मकान मालिक अंकुर पर उन्होंने अंदेशा जताया है. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अंकुर के पकड़े जाने के बाद ही उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

तस्करी मामले में धरपकड़: इंदौर पुलिस की तरफ से लगातार ऑपरेशन प्रहार के तहत ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर की परदेसी पुरा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर भी जप्त की है. आप्रेशन प्रहार के तहत् इंदौर की परदेशीपुरा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 22 ग्राम ब्राऊन शुगर जप्त की है.

थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध युवक थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए घूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने नंदीग्राम ग्राउंड एनटीसी कलाली के पास घेराबंदी कर तीन युवको को हिरासत में लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 22 ग्राम ब्राऊन शुगर जप्त हुई. पकड़े गए आरोपियों में अशरफ निवासी अंबेडकर नगर नीमच, फिरोज़ निवासी मूलचंद मार्ग नीमच, शुभम निवासी कुलकर्णी भट्टा इंदौर होना बताया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details