मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MPPSC के मुख्यालय पर राज्य सेवा परीक्षा 2019 के साक्षात्कार शुरू, इतने उम्मीदवार भाग लेंगे, 19 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया

By

Published : Aug 9, 2023, 5:52 PM IST

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा तेजी से परीक्षाओं और परिणामों की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. इसी क्रम में राज्य सेवा 2019 भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार शुरू हुए हैं. ये प्रक्रिया 19 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया.

MPPSC State Service Examination 2019
MPPSC के मुख्यालय पर राज्य सेवा परीक्षा 2019 साक्षात्कार शुरू

इंदौर।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के मुख्यालय पर बुधवार से राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए 9 अगस्त से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू हुई. 571 घोषित पदों के लिए कुल 1983 उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल होंगे. जिनमें ओबीसी आरक्षण पर लंबित विवाद के कारण मुख्य भाग में 1460 और प्राविधिक भाग में 523 उम्मीदवार शामिल हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई राज्य सेवा परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद अब साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू की गई है.

कुल 1983 उम्मीदवार भाग लेंगे :साक्षात्कार प्रक्रिया 09 अगस्त से शुरू हुई, जो 19 अक्टूबर तक जारी रहेगी. साक्षात्कार में कुल 1983 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. आयोग के अनुसार प्रतिदिन सुबह 9 बजे आयोग कार्यालय पर साक्षात्कार शुरू होंगे और हर दिन 18 से 20 उम्मीदवारों के साक्षात्कार होंगे. ओबीसी आरक्षण पर लंबित विवाद के कारण मुख्य भाग में 1460 और प्राविधिक भाग में 523 उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल किया गया. हाईकोर्ट के निर्देशों के आधार पर साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. फिलहाल दो बोर्ड साक्षात्कार ले रहे हैं. 21 अगस्त के बाद 3 बोर्ड होंगे. यह जानकारी एमपीपीएससी ओएसडी के डॉ.आर पंचभाई ने दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

शल्य क्रिया विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा :बता दें कि पिछले माह आयोग ने शल्य क्रिया विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा के मुख्य भाग से फिलहाल 138 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इनमें अनारक्षित वर्ग के 43, अनुसूचित जाति के 25, अनुसूचित जनजाति के 32, अन्य पिछड़ा वर्ग के 43 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 16 पद हैं. इन पदों की पूर्ति के लिए पात्र आवेदकों के इंटरव्यू 04 ओर 05 जुलाई को आयोजित किए गए थे. ओबीसी आरक्षण का कानूनी वाद के कारण बाकी बचे 13 फीसदी अनारक्षित और ओबीसी वर्ग दोनों के लिए अलग रखे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details