मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore-1 Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE: कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला में से जनता किसका देगी साथ, देखें LIVE रिजल्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:22 AM IST

LIVE Indore-1, Madhya Pradesh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: चुनावी साल में ईटीवी भारत आपको मध्यप्रदेश की एक-एक सीट का विश्लेषण लेकर आ रहा है. आज हम आपको बताएंगे इंदौर जिले की इंदौर-1 सीट के बारे में. यह सीट वैसे तो बीजेपी का गढ़ कही जाती है, क्योंकि तीन पंचवर्षीय से यहां बीजेपी राज करती आई है, लेकिन पिछले चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर बीजेपी को मात दी है. जिसका फैसला 3 दिसंबर को आने वाला है.

MP Seat Scan Indore 1
एमपी सीट स्कैन इंदौर 1

Indore-1, Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE: विधानसभा चुनाव के पूर्व एक तरफ जहां भाजपा ने आकांक्षी सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं. वही कुछ ऐसी भी सीटें हैं, जो आकांक्षी होने के साथ-साथ भाजपा के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसी ही सीट है, इंदौर की एक नंबर विधानसभा जो भाजपा की सीट होने के बावजूद अब कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला का गढ़ है. विधानसभा चुनाव में इंदौर जिले की इंदौर-1 विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला हैं. संजय शुक्ला वर्तमान में कांग्रेस विधायक हैं. इस चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

क्या है इंदौर-1 सीट का हाल: दरअसल इंदौर की 347926 मतदाता वाली इस विधानसभा में 178819 पुरुष मतदाता और 169107 महिला मतदाता हैं. एक नंबर विधानसभा पर अधिकांश तौर पर भाजपा का कब्जा रहा है. इस क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. हालांकि जैन समुदाय के मतदाता भी हार जीत में बड़ी भूमिका अदा करते हैं. जबकि सिंधी समुदाय के भी इतने ही मतदाता यहां प्रभाव रखते हैं. 2013 में यहां भाजपा से सुदर्शन गुप्ता को 99558 वोट देकर मतदाताओं ने विजय दिलाई थी. वही निर्दलीय कमलेश खंडेलवाल को 54176 वोटों अंतर से हराया था. जबकि कांग्रेस के दीपू यादव को 37595 मतों से ही संतोष करना पड़ा था.

पहले कांग्रेस फिर भाजपा का इस सीट पर कब्जा: साल 2003 से लेकर 2013 तक भाजपा ही सत्ता में रही. साल 1991 में इस सीट पर पहली बार कांग्रेस के विधायक रामलाल यादव रहे, लेकिन इसके बाद लगातार भाजपा के पास रही इस सीट पर 2018 के चुनाव में सीट पर कांग्रेस के संजय शुक्ला को 114555 वोट मिले थे, जबकि सुदर्शन गुप्ता को 1 लाख 6392 वोट ही मिल पाए थे, फिलहाल सीट पर 8163 वोटों की जीत के साथ कांग्रेस के युवा विधायक संजय शुक्ला विधायक हैं. जो इस बार फिर इसी सीट से चुनावी मैदान में नजर आएंगे. हालांकि भाजपा की ओर से इस सीट पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, गोलू शुक्ला, सौगात मिश्रा के अलावा कमलेश खंडेलवाल और अमरदीप मौर्य आदि प्रयासरत हैं. हालांकि इस बार यहां पार्टी किसी नए प्रत्याशी को मौका दे सकती है.

कुछ और सीट स्कैन यहां पढ़ें...

बीते 3 चुनाव में यह थी स्थिति:2008 में यहां सुदर्शन गुप्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला शुक्ला को हराया था. उस चुनाव में सुदर्शन गुप्ता को 61047 वोट मिले थे. जबकि संजय शुक्ला को 52864 वोट मिले थे. 2013 में भाजपा के सुदर्शन गुप्ता ने अपने निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश खंडेलवाल को हराया था. उस दौरान सुदर्शन गुप्ता को 99558 वोट मिले थे, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश खंडेलवाल को 45382 वोट मिले थे. जबकि 2018 में संजय शुक्ला को 11455 वोट मिले, जबकि भाजपा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी सुदर्शन गुप्ता को 106392 वोट ही मिल पाए थे.

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details