ETV Bharat / state

MP Seat Scan Sehore: इस सीट पर चुनाव हुए 14 बार, कांग्रेस सिर्फ जीती 4, सीट का मिजाज है हिंदुत्व वाला, जिसने थामा भगवा वो निर्दलीय भी जीता

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 8:46 PM IST

मध्यप्रदेश की कुछ सीटें ऐसी हैं, जिनके ऊपर हिंदुत्व का खासा असर है और यदि भाजपा के अलावा किसी निर्दलीय ने भी हिंदुत्व का झंडा थामा है, तो जनता ने उस प्रत्याशी को चुनाव जिताया है. ऐसी ही सीट है सीहोर विधानसभा. ईटीवी भारत ने जब इस सीट का अध्ययन किया तो पता चला कि कांग्रेस यहां वापसी के लिए संघर्ष कर रही है. बस इस बार चुनौती है ताे बेरोजगारी और एक ही चेहरा रिपीट होना.

MP Seat Scan Sehore
एमपी सीट स्कैन सीहोर

भोपाल। अंतिम सात चुनाव की बात करें तो लगातार भाजपा या भाजपा समर्थक विधायक ही काबिज रहे हैं. हिंदुत्व विचारधारा वाला जो निर्दलीय प्रत्याशी जीता, उसे भाजपा ने अपनाकर अपना प्रत्याशी बना दिया. अंतिम दो बार से ऐस ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. पहले रमेश सक्सेना को निर्दलीय के रूप में जीतने के बाद प्रत्याशी बनाया और फिर दूसरी बार सुदेश राय के निर्दलीय जीतने पर टिकट दे दी. दोनों ही बार दांव सही बैठा. हालांकि इस बार परिस्थितियां थोड़ी अलग है. क्षेत्रीय विधायक हिंदुत्व का चेहरा कम और व्यापारी अधिक माने जाते हैं. इनकी जनता से दूरी अब लोगों को खटकने लगी है. आबादी बढ़ने के साथ बेरोजगारी की समस्या बहुत विकराल हो चुकी है. ऐसे में यदि कांग्रेस ठीक चेहरा मैदान में उतारती है तो भाजपा के लिए सीट बचाना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि अब कांग्रेस भी हिंदुत्व की राह पर चल पड़ी है.

MP Seat Scan Sehore
सीहोर सीट के मतदाता

सीहोर विधानसभा सीट का इतिहास: कभी भोपाल रियासत की राजधानी रहा सीहोर शहर वर्ष 1956 के बाद एक विधानसभा बन गया. पहली बार जब 1957 में विधानसभा चुनाव हुए तो यहां से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उमराव सिंह विधायक बनकर सदन तक पहुंचे. नवाब के प्रभाव वाले इस इलाके में दो बार मुस्लिम समाज से भी विधायक बने. पहली बार 1962 में कांग्रेस ने इनायतुल्ला खान को टिकट दिया और वे जीत गए. इस दौरान इस विधानसभा में हिंदुत्व का माहौल बनना शुरू हो गया था. इसीलिए तीसरे ही चुनाव जो कि वर्ष 1967 में हुआ था, में संघ समर्थन से बनी पार्टी जनसंघ के आर मेवाड़ा विधायक चुनकर आए. हालांकि कांग्रेस के बड़े नेता अजीज कुरैशी ने 1972 के विधानसभा चुनाव में सीट वापस छीन और विधायक बने. उन्होंने भारतीय जनसंघ के सुदर्शन महाजन को 6782 वोट से हराया था, लेकिन इसके बाद हिंदुत्व लहर ने ऐसी पकड़ बनाई कि कांग्रेस सिर्फ एक बार ही सीट जीत पाई. यह हालात अब भी बरकरार है. इसकी वजह है कि नवाबी शासन के वक्त इस सीट पर आंदोलन चला और वह हिंदु मुस्लिम में कन्वर्ट हो गया. कृषि प्रधान इलाका होने के कारण ज्याादातर पिछड़ा वर्ग की जातियां निवास करती हैं और रोजगार की बहुत अधिक चिंता नहीं रही. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके अनुषांगिक संगठन बजरंग दल का भी खासा असर रहा. जब दो बार कांग्रेस ने मुस्लिम चेहरा मैदान में उतारा तो उसके खिलाफ एक माहौल बनाया गया, जो अब तक कायम है.

सीहोर विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक इतिहास: हिंदुत्व का रंग ऐसा चढ़ा कि, अब तक न उतरा. वर्ष 1977 में जब जनसंघ की बजाय जनता पार्टी बनी तो सविता वाजपेयी को टिकट दिया गया. वहीं कांग्रेस ने इस बार भी अपने वरिष्ठ नेता और बड़े चेहरे अजीज कुरैशी पर दांव लगाया, लेकिन अब तक हवा बदल चुकी थी. कुल 38575 लोगों ने वोटिंग की और जनता पार्टी की सविता वाजपेयी को 22956 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अजीज कुरैशी को 12708 वोट से संतुष्ट होना पड़ा और 10248 वोट से हार गए. तब यह बड़ी हार मानी गई थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी अस्तित्व में आई और 1980 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने तेज तर्रार चेहरे सुंदरलाल पटवा को सीहोर से टिकट दिया. कांग्रेस ने हवा का रुख बदलते देखा तो चेहरा भी बदल दिया और अमर चंद रोहिला को टिकट दिया और उनका दांव सही होते-होते बचा और वह महज 176 वोट से चुनाव हार गए. इस चुनाव में कुल 43249 वोट पड़े, जिनमें से पटवा को 19833 और कांग्रेस के रोहिला को 19657 वोट मिले.

1985 से 1993 तक सीट का इतिहास: इस कम अंतर की जीत को देखकर भाजपा ने 1985 के चुनाव में प्रत्याशी बदलकर टिकट मदनलाल त्यागी को दिया. कांग्रेस ने भी चेहरा बदला और शंकर लाल को टिकट दिया. उनका दांव सही बैठा. कांग्रेस के शंकर लाल को 25549 वोट मिले, जबकि भाजपा के त्यागी को 21845 वोट मिले और वे 3704 वोटों से चुनाव हार गए. इस जीत के बाद भी कांग्रेस ने 1990 के चुनाव में प्रत्याशी का चेहरा बदल दिया और शंकर लाल की बजाय इस बार रुकमणि रोहिला को टिकट दिया. उनका यह पैंतरा एकदम उलटा पड़ गया और तीसरा स्थान मिला. भाजपा ने मदनलाल त्यागी को रिपीट किया और वे 7745 वोट से चुनाव जीत गए, जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रमेश सक्सेना रहे. भाजपा कैंडीडेट को 26925 और निर्दलीय रमेश सक्सेना को 19180 वोट मिले. दूसरे नंबर पर आने से रमेश सक्सेना का उत्साह बढ़ गया और उन्होंने जमीन पर जबरदस्त संपर्क किया. खुद की इमेज हिंदुत्व वाली बनाई और इसी कारण जब वर्ष 1993 में विधानसभा चुनाव हुए तो वे निर्दलीय विधायक के रूप में चुनकर आए. उन्हें 39182 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर भाजपा के मदनलाल त्यागी रहे, जिन्हें 25826 वोट मिले और वे 13356 वोट से हार गए. यह भाजपा की बड़ी हार थी. वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक गई.

MP Seat Scan Sehore
सीहोर सीट का रिपोर्ट कार्ड

1998 से 2013 तक चुनावी परिणाम: भाजपा ने रमेश सक्सेना की ताकत को पहचाना और लगातार वर्ष 1998 से 2013 तक उन्हें टिकट दिया. 2013 में रमेश सक्सेना की पत्नी उषा सक्सेना को टिकट दिया गया. इसमें से वर्ष 1998 में रमेश सक्सेना ने 46171 वोट लेकर कांग्रेस के कैंडीडेट जसपाल सिंह अरोरा को 13288 वोट से हराया. वर्ष 2003 में सक्सेना ने 52681 वोट लेकर कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह ठाकुर को 11011 वोट से हराया. वहीं 2008 में 43404 वोट लेकर कांग्रेस के सुदेश राय को 10036 वोटों से चुनाव हराया, लेकिन 2013 में रमेश सक्सेना की जीत का क्रम तब टूटा, जब 2008 में कांग्रेस से टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सुदेश राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. दरअसल कांग्रेस हर चुनाव में प्रत्याशी बदलती रही और इस बार भी उन्होंने सुदेश राय की बजाय नए चेहरे हरीश राठौर को टिकट दिया, जाे कि खिसककर तीसरे नंबर पर जा पहुंचे. वहीं भाजपा ने रमेश सक्सेना की पत्नी उषा सक्सेना को टिकट दिया, जिनका भारी विरोध था. इसका लाभ सुदेश राय को मिला और उन्हें 63604 वोट मिले, जबकि उषा सक्सेना को 61978 वोट मिले. इस तरह सुदेश राय 1626 वोट से विजयी हुए.

कुछ और सीट स्कैन यहां पढ़ें...

MP Seat Scan Sehore
साल 2018 का रिजल्ट

साल 2018 का चुनावी परिणाम: भाजपा ने इस हार के बाद एक बार फिर इतिहास दोहराया और 2018 के इलेक्शन में सुदेश राय को प्रत्याशी बना दिया. पार्टी का यह दांव एकदम फिट बैठा और सुदेश राय को 60117 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह ठाकुर जिन्हें 39473 वोट मिले थे, 20644 वोट से हराया. खास बात यह है कि इस बार भी रमेश सक्सेना ने अपनी अपनी पत्नी उषा ठाकुर को मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतारा था और उन्हें 26397 वोट भी मिले. लाेग इस चुनाव में उम्मीद लगाए बैठे थे कि उषा ठाकुर के खड़े होने से भाजपा हार जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि सीहोर विधानसभा में हिंदुत्व का गहरा असर है.

सीहोर विधानसभा का जातीय समीकरण: इस विधानसभा में सर्वाधिक वोट किसी एक जाति के नहीं है, बल्कि 19-20 स्थिति में है. यूं देखा जाए जातिगत तो मेवाड़ा, राजपूत, पाटीदार, मीणा, खाती, दांगी, गुर्जर, विश्वकर्मा, कलार (वर्तमान विधायक इसी जाति के हैं), लोधी लगभग समान संख्या में है. जबकि सामान्य वर्ग की जातियों का भी खासा असर है. ब्राह्मण, कायस्थ और बनिया शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में निवास करते हैं, लेकिन सबसे बड़ी संख्या दलित प्लस आदिवासी समाज की है. वहीं मुस्लिम भी 20 हजार से अधिक है. लीड हमेशा शहरी क्षेत्र में रही है.

MP Seat Scan Sehore
सीहोर की खासियत

सीहोर विधानसभा क्षेत्र की खासियत: पूरा क्षेत्र कृषि प्रधान है और बड़ी मंडी के साथ वेयरहाउस का बिजनेस भी काफी है. खेती उन्नत होती है. इंदौर हाइवे के कारण पर्यटन, होटल, रिजार्ट का खासा व्यापार है. सीहोर में चिंतामण गणेश का मंदिर पर्यटन को बढ़ावा देता है और शहर की इकोनामी में भी बड़ा रोल प्ले करता है, लेकिन कोई बहुत बड़ा इंडस्ट्री एरिया नहीं होने से यहां के युवाओं को भोपाल या इंदौर जाना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.